रेप की शिकार युवती के पिता की हिरासत में मौत पर राहुल गांधी का कटाक्ष, बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामूहिकदुष्कर्म की कथित तौर पर शिकार युवती के पिता की हिरासत में मौत को लेकर आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की.राहुलगांधी ने भाजपा की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे का भी उपहास उड़ाया. उन्होंने हिंदी में किये गये ट्वीट में कहा, बेटी बचाओ- खुद मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 10:17 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामूहिकदुष्कर्म की कथित तौर पर शिकार युवती के पिता की हिरासत में मौत को लेकर आज उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की.राहुलगांधी ने भाजपा की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे का भी उपहास उड़ाया. उन्होंने हिंदी में किये गये ट्वीट में कहा, बेटी बचाओ- खुद मारे जाओ. एक युवती भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाती है. भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है. उसके तुरंत बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मृत्यु हो जाती है. आरोपी भाजपा विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का लिंक भी दिया है. जिसमें कहा गया है कि कथितदुष्कर्म पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी. दुष्कर्म की कथित पीड़िता नेरविवारको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. संबंधितभाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने आरोप का खंडन किया है.

ये भी पढ़ें…दुष्कर्म के आरोपी BJP विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे, बोले- हर जांच को तैयार