#VIDEO : भाजपा की महिला नेता ने पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा की एक महिला नेता पर पुलिसवाले को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. मालूम हो कि 13 फरवरी की रात को हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा की जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने बरेली की नकटिया चौकी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 1:20 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा की एक महिला नेता पर पुलिसवाले को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. मालूम हो कि 13 फरवरी की रात को हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा की जिला मंत्री ज्योति मिश्रा ने बरेली की नकटिया चौकी पर तैनात एक सिपाही विपिन चौहान को थप्पड़ मार दिया. साथ ही महिला नेता पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंच कर भी सिपाही को बुरी तरह पीटा है. वहीं, सिपाही पर भी महिला नेता पर हाथ उठाने का आरोप लगा है. इस मामले में महिला नेता ज्योति मिश्रा और सिपाही विपिन चौहान दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किये गये हैं.

सिटी एसपी रोहित सिंह के मुताबिक, दोनों पक्षों के आपस में लड़ने की सूचना पर दोनों पक्षों को चौकी पर लाया गया. इस बीच एक पक्ष के समर्थन में भाजपा नेत्री और उनके कुछ समर्थक चौकी पर आये और नोकझोंक के बीच महिला नेत्री ने एक सिपाही को थप्पड़ मारा. सिपाही ने भी विरोध में हाथ चला दिया. फिर महिला नेता के समर्थकों द्वारा सिपाही की पिटाई की गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दायर किया है.