लखनऊ : घायल छात्र को देखने पहुंचे CM योगी, SSP ने कहा, छात्र के शरीर पर मिले बाल का होगा DNA टेस्ट, प्रिंसिपल गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके में पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से हमला करने के बाद घायल छात्र कोलखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर भरती कराया गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल बच्चे से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के अलीगंज इलाके में पहली कक्षा के छात्र पर शौचालय में चाकू जैसी किसी धारदार चीज से हमला करने के बाद घायल छात्र कोलखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर भरती कराया गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल बच्चे से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंच कर घायल छात्र को देखा और परिजनों का ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि किसी कीमत पर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं, लखनऊ के वरीय आरक्षी अधीक्षक दीमक कुमार ने कहा है कि छात्रा ने सब्जी काटने वाले चाकू से छात्र पर हमला किया है. घायल छात्र के शरीर पर मिले बाल को जब्त कर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. स्कूल की प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपित छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले को युवा न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जायेगा.

वहीं दूसरी ओर, छात्रों के अभिभावक गुरुवार की सुबह ब्राइटलैंड स्कूल पहुंचे. घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए घायल छात्र के माता-पिता के साथ अन्य छात्रों के अभिभावक भी मौजूद थे. त्रिवेणी नगर के ब्राइटलैंड स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया.

मामले को तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. साथ ही कहा है कि मामले में अधिकारियों ने बताया कि छह वर्षीय रितिक की हालत अब खतरे से बाहर है.

घटना त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल के शौचालय में बुधवार को घटी घटना के संबंध में रितिक के पिता राजेश ने बताया कि उन्हें स्कूल द्वारा सूचित किया गया कि बेटा घायल है. उस पर किसी लड़की ने चाकू से हमला किया है. राजेश उच्च न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. घटना की सूचना मिलने पर अन्य बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया.

स्कूल की निदेशक ने जतायी घातक गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ की आशंका

घटना के संबंध में स्कूल की निदेशक वीना व्यास ने बताया कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के मद्देनजर सभी एहतियात बरत रहे हैं. हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं यह घातक गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ का नतीजा तो नहीं है. उन्होंने कहा कि 70 सीसीटीवी कैमरे स्कूल में लगे हैं. फुटेज देखी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

School authority says they will file an FIR but nothing but it hasn’t been done yet. My child says he was attacked by a girl: Father of the child pic.twitter.com/Pasz8rllaL

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पहली कक्षा के छात्र पर स्कूल शौचालय में हमला, छात्रा पर आरोप

गौरतलब है कि गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पिछले साल सात वर्षीय छात्र मृत पाया गया था. उस पर भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था. स्कूल के ही 16 वर्षीय एक छात्र पर अपराध को अंजाम देने का आरोप लगा. घायल छात्र के फोटो सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर वायरल होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने आज स्कूल को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्यों ना उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. सिंह ने बताया कि स्कूल ने हमारे कार्यालय को इस घटना की जानकारी नहीं दी. इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >