यूपी के मंत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पेश नहीं होने पर जब्त होगी संपत्ति, जानिए… क्या है मामला

देवरिया : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की एक अदालत ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अदालत ने जिला पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर शाही पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाये. यह मामला 1994 का है. शाही इस मामले में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2018 9:17 PM

देवरिया : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की एक अदालत ने प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अदालत ने जिला पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर शाही पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाये. यह मामला 1994 का है. शाही इस मामले में 2007 से पेश नहीं हुए हैं. शाही के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था जो सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से जबरन रोकने से संबंधित है.

मामले की सुनवाई 2004 में शुरू हुई थी. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्र मोहन चतुर्वेदी ने कहा कि मंत्री का पेश नहीं होना गंभीर अपराध है. इस मामले में मंत्री टिप्पणी के लिए तत्काल नहीं उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें… बिहार : विधानसभाचुनाव लड़चुकी महिला प्रत्याशी 5 दिन से गायब, मामला दर्ज

Next Article

Exit mobile version