कानपुर में थाने से पुलिस को धक्का देकर भागा शातिर, थाने में मचा हड़कंप, घटना छुपाने के प्रयास में रही खाकी

कानपुर से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और दीवार फांद कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे दौड़ाया मगर वह भागने में सफल रहा. इससे थाने में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 4:50 PM

कानपुर. दुःसाहस तो देखिए, दिनदहाड़े पुलिस को धक्का देकर शातिर थाने की दीवार फांद कर भाग निकला और खाकी हाथ मलते रह गई. इससे थाने में हड़कंप मच गया. काफी देर तक घटना के छिपाए जाने का प्रयास चलता रहा. मगर, उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचते ही हकीकत सामने आ गयी. एडीसीपी सेंट्रल और एसीपी कर्नलगंज ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. आखिर किस पर गाज गिरेगी यह बड़ा सवाल है. जानकारी के मुताबिक ग्वाल टोली चौकी इंचार्ज आलोक मिश्रा 11/26 शूटरगंज रेलवे लाइन से देर रात चोरी के मामले में शातिर दीपक उर्फ जीतू को पकड़कर थाने लाए थे. सुबह करीब 8:30 बजे उसने बाथरूम जाने की बात कही. इस पर कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी उसे बाथरूम के लिए ले गए. जहां उसने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और दीवार फांद कर फरार हो गया. पुलिस ने उसे दौड़ाया मगर वह भागने में सफल रहा. इससे थाने में हड़कंप मच गया.

किरकिरी से बचने के लिए छुपाई घटना

पुलिस विभाग की किरकिरी होने के डर से चौकी प्रभारी और थाना अध्यक्ष ने घटना को काफी देर तक छुपाने का प्रयास किया. मगर, घटना लीक होते ही एडीसीपी सेंट्रल मनोज पांडे और एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकबर खान थाने पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की छानबीन की और घटना की पुष्टि की. मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. मगर किस पर कार्रवाई होती है यह बड़ा सवाल है.

घटना को छुपाने का किया प्रयास

घटना को छिपाने में यूपी पुलिस इस मामले को डकार जाती. लेकिन, मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने से हकीकत सामने आ गई. चौकी इंचार्ज ग्वालटोली आलोक मिश्रा और थाना प्रभारी घटना को लेकर गोलमोल जवाब देते रहे. थोड़ी देर में बता देंगे यह कहकर वह पर्दा डालने का प्रयास करते रहे. सूत्रों की माने तो उच्च अधिकारियों ने लापरवाही को लेकर थाने में पुलिस कर्मियों की क्लास भी लगाई.

Also Read: कानपुर के दो केंद्रों पर होगा बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, CCTV की निगरानी में जांची जाएंगी कापियां
पकड़ने के लिए लगाई गई टीम

एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान का कहना है कि चोरी के मामले में अभियुक्त रौनक को पकड़ कर लाया गया था. बाथरूम के बहाने वह पुलिसकर्मी को धक्का देकर दीवार फांद कर फरार हो गया है. जिसे पकड़ने के लिए तीम लग गई है. उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. वही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version