यूपी निकाय चुनाव: मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ने मांगी रशियन डांसर बुलाने, शराब बांटने की परमिशन

कानपुर में एक पार्षद प्रत्याशी ने रिर्टनिंग ऑफिसर से अनुमति मांगी है कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए रात में रसियन डांसर और शराब की व्यवस्था करना चाहता है. वहीं रिर्टनिंग ऑफिसर का कहना है कि वार्ड-30 से एक लेटर वायरल होने की जानकारी मिली है. लेकिन लेटर की कॉपी मेरे कार्यालय तक नहीं पहुंची है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2023 10:21 PM

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा. ऐसे में शहर भर में निकाय चुनाव की धूम मची हुई है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्दयलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने में लगे हुए हैं. इसी बीच कानपुर में एक पार्षद प्रत्याशी का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जिसमें प्रत्याशी के द्वारा रिर्टनिंग ऑफिसर से रशियन डांसर का डांस कराने और शराब पिलाने की अनुमति मांगी जा रही है. हालांकि, पार्षद प्रत्याशी का वायरल लेटर जिसने भी पढ़ा, वो अपनी हंसी को रोक नहीं पाया. प्रभात खबर इस वायरल अनुमति लेटर की पुष्टि नहीं करता है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर के काकादेव अम्बेडकर नगर वार्ड-30 में अनारक्षित सीट है. अम्बेडकर नगर निवासी वार्ड-30 से संजय दुबे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह पेशे से अधिवक्ता भी है. इनको निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह पेंसिल मिला है. पार्षद प्रत्याशी संजय दुबे इन दिनों काफी सुर्खियों में भी बने हुए हैं. अन्य दल भी चुनावी मैदान में है और प्रचार-प्रसार में पूरा दम ठोक रहे हैं. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी भी क्षेत्र की जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं.

यूपी निकाय चुनाव: मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ने मांगी रशियन डांसर बुलाने, शराब बांटने की परमिशन 4

पार्षद प्रत्याशी संजय दुबे के वायरल पत्र के अनुसार वह रशियन डांसर का डांस और शराब पिलाकर क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाना चाहते है. इसके लिए उन्होने वकायदा आरओ (रिर्टनिंग ऑफिसर) को पत्र लिखकर इसकी अनुमति मांगी है. पार्षद प्रत्याशी के वायरल लेटर में लिखा है कि प्रार्थी अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए रसियन डांसर रात में (विदेशी लड़कियों की उम्र 20 साल से अधिक) और शराब की व्यवस्था करना चाहता है. प्रार्थी को अनुमति प्रदान करने की कृपा करें. वायरल लेटर में 01 मई 2023 की तारीख पड़ी हुई है.

यूपी निकाय चुनाव: मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी ने मांगी रशियन डांसर बुलाने, शराब बांटने की परमिशन 5
आरओ तक नहीं पहुंचा लेटर

वहीं एसीएम सिक्स (रिर्टनिंग ऑफिसर) जंग बहादुर यादव का कहना है कि वार्ड-30 से एक लेटर वायरल होने की जानकारी मिली है. लेकिन लेटर की कॉपी मेरे कार्यालय तक नहीं पहुंची है. यदि लेटर ऑफिस आता तो, इसे संज्ञान में लिया जाता. हालांकि, रिटर्निंग अधिकारी को प्रत्याशी के द्वारा शिकायती पत्र लिखते हुए सफाई दी गई है.

प्रत्याशी ने दी सफाई

कथित अनुमति पत्र सोशल मीडिया और वायरल होने के वाद निर्दलीय प्रत्याशी संजय दुबे ने रिटर्निंग अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किसी अराजक तत्व के द्वारा उनके हस्ताक्षर का कट पेस्ट कर के पत्र को वायरल किया गया है. उन्होंने जांच कर अराजकतत्व पर कार्रवाई करने की मांग की है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version