AIUIndia: सीएसजेएमयू के VC विनय पाठक बने वाइस प्रेसिडेंट, एआईयू ने गुवाहाटी में लिया फैसला

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. गुवाहाटी में एआईयू की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है.

By Prabhat Khabar | March 26, 2023 8:03 PM

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. गुवाहाटी में एआईयू की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है. तीन दिवसीय एआईयू के इस सालाना सम्मेलन में देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया था. प्रो पाठक को सर्वसम्मति से इस प्रतिष्ठित संघ का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ भारत के विश्वविद्यालयों का दुनिया भर में प्रतिनिधित्व करता है. इस वर्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ की तीन दिवसीय एनुअल कॉन्फ्रेंस को गुवाहाटी में आयोजित किया गया था.जिसमें देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों एवं प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया था. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत असम के राज्यपाल एवं शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियों ने इस सम्मेलन को सम्बोधित किया था.

देश भर के कुलपतियों ने दी शुभकामनाएं

भारतीय विश्वविद्यालय संघ पूरे देश में विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमिक माहौल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है. एआईयू के माध्यम से यूनिवर्सिटीज के मध्य सांस्कृतिक, अकादमिक,स्पोर्ट्स, शोध, अकादमिक गतिविधयों के उच्च स्तरीय कंपटीशिन आयोजित कराए जाते हैं. साथ ही यह संघ विश्वविद्यालयों के एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए अवसर उपलब्ध कराता है. प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को वाइस प्रेसिडेंट चुने जाने पर देश भर के कुलपतियों, प्रोफेसर्स, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रदान की हैं.

Also Read: IIT कानपुर और अमेरिका बफेला यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे शोध, इलाज को आसान बनाने के लिए बनायेंगे उपकरण

Next Article

Exit mobile version