कानपुरः तोते की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ दी तहरीर, मालिक ने लगाया लापरवाही का आरोप, जांच जारी

कानपुर के किदवई नगर में इलाज के दो दिन बाद तोते की मौत का मामला सामने आया है, जो थाने तक पहुंच गया है. तोते के मालिक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. शमशाद अहमद ने बताया सर्दी से कांपते तोते को डॉक्टर ने करीब डेढ़ घंटे तक ब्लोअर के सामने रख दिया.

By Prabhat Khabar | March 17, 2023 12:58 PM

उत्तर प्रदेशः कानपुर के किदवई नगर में इलाज के दो दिन बाद तोते की मौत का मामला सामने आया है जो थाने तक पहुंच गया है. तोते के मालिक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जूही के रहने वाले शमशाद अहमद ने बताया कि रविवार (12 मार्च) को एक तोता उनके छत पर आ गया, जिसके बाल झड़े हुए थे. उसे वह उपचार के लिए दोपहर 12 बजे किदवईनगर स्थित डॉक्टर अश्विनी सिंह की क्लीनिक ले गए थे. जहां डॉक्टर ने दवाई दी थी. दवा खाने के बाद तोते की मौत हो गई.

डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

शमशाद अहमद ने बताया सर्दी से कांपते तोते को डॉक्टर ने करीब डेढ़ घंटे तक ब्लोअर के सामने रख दिया. जिसके कारण तोते के शरीर का सारा पानी सूख गया और गलत दवा के कारण 15 मार्च को रात 10 बजे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उन्होंने उ रात 11:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की. इसके बाद उन्होंने किदवई नगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि पुलिस वालों ने हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का मामला बताकर वहां शिकायत करने की सलाह देकर लौटा दिया.

Also Read: कानपुर: हैलट अस्पताल में युवक को पीटने पर 10 जूनियर डॉक्टरों पर रिपोर्ट दर्ज, वीडियो वायरल
डॉक्टर ने दी सफाई

पशु चिकित्सक डॉ. अश्विनी सिंह का कहना है कि जिस समय उनके पास तोता लाया गया, वह हाइपोथर्मिया का शिकार था. उसे क्लीनिक पर लाने से पहले फिनायल से नहला दिया गया था. इसके चलते उसकी हालत बिगड़ रही थी. आधे घंटे के उपचार के बाद वह पिंजड़े के ऊपर बैठकर युवक के संग चला गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. दो दिन बाद मौत होने पर लापरवाही का आरोप लगाना गलत है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version