सोनभद्र में रफ्तार का कहर, पुलिया के नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, 3 भाइयों की मौत

सोनभद्रः बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव के पास हादसा हो गया. पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन भाइयों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में जा रहे थे.

By Shweta Pandey | June 2, 2023 10:49 AM

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर जारी है. इसी बीच सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार बाइक पुल के नीचे गिर गई. जहां तीन भाइयों की मौत हो गई. मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि एक लड़का घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है.

सोनभद्र में हादसा

दरअसल बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव के पास बभनी-सांगोबांध मार्ग पर हादसा हो गया.जहां बभनी के पास से कुछ लोग जा रहे थे. इस दौरान लोगों ने पुल के नीच तीन लोगों को खून से लथपथ देखा. पास में ही बाइक पड़ी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल लेकर गई. जहां तब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी थी. लेकिन एक लड़के की सांसे चल रही है. जिसका इलाज जारी है.

बारात में जा रहे थे सभी

पुलिस ने बताया युवकों के पास मिले कागजातों के आधार पर पहचान हो पाई है. तीनों मृतकों की पहचान दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश (16), पुत्र रामू चेरो, रामप्यारे (18) पुत्र तुलसीदास चेरो और छत्तीसगढ़ के गिरवानी गांव निवासी धनराज (22) के रूप में हुई है. जबकि हादसे में रामसूरज (14) पुत्र फुलशाह घायल है. ये सभी एक साथ बाइक पर बारात में शामिल होने के लिए चौना जा रहे थे.

Also Read: यूपी के सोनभद्र में वाहन रिलीजिंग फर्जीवाड़ा में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ARTO समेत तीन भगोड़ा घोषित
नहीं पहने थे हेलमेट

पुलिस ने बताया किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इसलिए सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके कारण तीनों की मौत हो गई. हालांकि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक सवार चारों रिश्ते में भाई लगते हैं. चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई. फिलहाल जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version