यूपी के देवरिया में नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर तमंचा दिखाकर की लूटपाट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश में देवरिया के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी में शनिवार की रात नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते एक मकान के अंदर घुस कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूट ली.

By Sandeep kumar | April 17, 2023 4:02 PM

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश में देवरिया के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी में शनिवार की रात नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते एक मकान के अंदर घुस कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी लूट ली. हथियारों से लैश बदमाशों ने घर की एक महिला के जगने पर असलहा तान कर मुंह पर पाउडर छिड़क कर बेहोश कर दिया. इसके बाद बदमाश आराम से कमरे में रखा लाखों रुपये के जेवरात नकदी और अन्य सामान उठा ले गए. लगभग 2 घंटे बाद महिला के होश आने पर महिला ने सो रहे परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई. आपको बता दें कि भाटपार रानी थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हनी निवासी श्रीकांत यादव के घर पर महिलाएं और परिजन रात में खाने के बाद सो गए थे. लगभग 11:30 बजे मुंह पर नकाब बांधे हुए 3 बदमाश छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए. बदमाश एक कमरे का दरवाजा खटखटाना लगे. अपने बच्चे के साथ कमरे के अंदर सोई पूजा देवी पत्नी श्याम बहादुर कमरा खोली तो चोर उस पर असलहा तान दिए तथा मुंह पर पाउडर छिड़क कर बेहोश कर दिए.

पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी 

बदमाश महिला के गले का मंगलसूत्र, बाली, पायल, बिछिया जो पहनी थी और बच्चे के गले का लाकेट निकाल कर अपने पास रख लिए. इसके बाद कमरे के अंदर दाखिल होकर बड़े बॉक्स में रखे जेवरात जिसमें गले का हार, करधन दो मांग टीका, बाली, अंगूठी सहित कई थान सोने व चांदी के जेवरात तथा 25 हजार नकद कपड़ा आदि लेकर मुख्य दरवाजे से बाहर निकल गए. कुछ देर बाद होश आने पर महिला ने परिजनों को जगा कर सूचना दी. परिजन बदमाशों को इधर-उधर खोजे लेकिन वे निकल गए थे. उसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. रविवार को परिजन थाने पहुंचे और गए सामानों की सूची के साथ अज्ञात बदमाशों के के विरुद्ध तहरीर दी. वहीं भाटपार रानी थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया की तहरीर मिली है, घटना की छानबीन की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version