गोरखपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं. शोभायात्रा गोरखपुर की प्रमुख चौराहे हिंदी बाजार, लाल डिग्गी, घसिकटरा, जफरा बाजार, आर्य नगर होते हुए घंटाघर पर समाप्त होती है. मुख्यमंत्री लोगों के साथ फूल और गुलाल की होली खेलने के बाद गोरखनाथ मंदिर रवाना हो जाते हैं.

By Prabhat Khabar | February 19, 2023 1:19 PM

Gorakhpur: होली का पर्व इस बार 8 मार्च को मनाया जाएगा. गोरखपुर में इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग होली की तैयारी खूब धूमधाम से कर रहे हैं. हर वर्ष घंटाघर चौराहे से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली जाती है.

होलिका दहन का आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में इस बार भी शोभायात्रा में शामिल होंगे. वहीं एक दिन पहले पांडेहाता से निकलने वाली होलिका दहन शोभायात्रा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. गोरखनाथ मंदिर में आरएसएस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने यात्रा में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है.

शहर के प्रमख चौराहों से गुजरती है शोभा यात्रा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति द्वारा सन 1996 से भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली जाती है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं. इस शोभायात्रा में भगवान नरसिंह की मुख्यमंत्री पूजा अर्चन करते हैं, जिसके बाद से यह शोभायात्रा गोरखपुर के प्रमुख चौराहे हिंदी बाजार, लाल डिग्गी, घसिकटरा, जफरा बाजार, आर्य नगर होते हुए घंटाघर पर समाप्त होती है.

Also Read: Braj Ki Holi 2023: बालस्वरूप श्रीकृष्ण और बलराम के साथ गोपियां खेलती हैं छड़ी मार होली, जानिए कब होगा आयोजन…
फूल और गुलाल से खेली जाती है होली

इस शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना करने के बाद लोगों के साथ फूल और गुलाल से होली खेलते हैं. बतौर सांसद मुख्यमंत्री रथ पर सवार होकर गोरखपुर के प्रमुख चौराहे से होते वापस घंटाघर तक जाते थे. लेकिन, मुख्यमंत्री बनने के बाद वह मंच से पूजा-अर्चना करने के बाद रथ पर सवार होते हैं और लोगों के साथ फूल और गुलाल की होली खेलने के बाद और वहीं से फिर गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो जाते हैं. कोरोना संक्रमण काल में केवल एक वर्ष वह इस शोभायात्रा में शामिल नहीं हुए थे.

गोरक्ष पीठाधीश्वर रथ पर होंगे सवार

इस बार भी शोभायात्रा होली के दिन 8 मार्च की सुबह 8:30 बजे रंगों के बीच घंटाघर से निकाली जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. मुख्यमंत्री मंच से लोगों को संबोधित भी करेंगे. गीत और प्रार्थना के बाद भगवान नरसिंह की महाआरती कर गोरक्ष पीठाधीश्वर रथ पर सवार होंगे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सह विभाग संघचालक आत्मा सिंह, होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अरुण प्रकाश, महामंत्री मनोज जालान और उपाध्यक्ष नंदकिशोर आदित्य ने मुख्यमंत्री से शनिवार को मुलाकात की और आमंत्रण दिया. इस दौरान औपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने शोभायात्रा में शामिल होने की सहमति भी दे दी है.

आयोजन की तैयारी हुई तेज

इस शोभायात्रा की सहमति मिलने के बाद आरएसएस और होलिकोत्सव समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version