गोरखपुर में 9 नए दरोगाओं को मिली चौकी की कमान, 7 से छीना चार्ज, एक ही दिन में 20 की चौकी , 65 का थाना बदला

गोरखपुर पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल हो गया है. छह सात दर्जन के करीब पुलिस सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है. कुछ को चौकी प्रभारी बनाया है तो कुछ को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.

By अनुज शर्मा | March 24, 2023 6:32 PM

गोरखपुर. एसएसपी गोरखपुर ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स में दरोगा रैंक के अधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला कर दिया. 20 पुलिस चौकी के प्रभारी बदल दिये गये हैं. इसमें नौ नये दरोगा को चौकी इंचार्ज बनाया गया है. वहीं सात को चौकी इंचार्ज के पद से हटा दिया है. विभिन्न थानों में तैनात 65 सब इंस्पेक्टर को भी इधर से उधर कर दिया गया है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने अपने पीआरओ विवेक मिश्रा को रेलवे स्टेशन चौकी का प्रभारी बनाया है.

इन दरोगाओं को मिली चौकी की जिम्मेदारी

विकास कुमार को थाना गोला से चौकी प्रभारी चिड़िया घर , धर्मशाला बाजार चौकी प्रभारी रहे अवधेश मिश्रा को चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कॉलेज, चंदन को चौकी प्रभारी पादरी बाजार से चौकी प्रभारी जेल रोड, पुरुषोत्तम आनंद सिंह को चौकी प्रभारी आजाद नगर से चौकी प्रभारी झरना टोला, आशीष सिंह को चौकी प्रभारी आजाद चौक से चौकी प्रभारी पादरी बाजार, रूपश भाई को चौकी प्रभारी नई बाजार से चौकी प्रभारी आजाद चौक ,अजय नारायण सिंह को चौकी प्रभारी झरना टोला चौकी प्रभारी आजाद नगर खोराबार एसएसआई मनोज कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी धर्मशाला बाजार बनाया गया है.

इन दरोगा को चौकी के प्रभार से हटाया

चौकी जेल रोड राजकुमारी का थाना रामगढ़ताल, चौकी प्रभारी मछली गांव विशाल शुक्ला को एसएसआई कोतवाली, प्रभारी चौकी प्रभारी चिड़ियाघर अजय कुमार को पुलिस लाइन, चौकी प्रभारी बसंतपुर आशीष तिवारी को थाना खोराबार चौकी ,प्रभारी सरहरी चौकी सुदेश शर्मा को थाना गुलरिया ,चौकी प्रभारी रहमत नगर दिग्विजय सिंह परमार को थाना रामगढ ताल तबादला कर दिया है.

कई दरोगाओं की बदली चौकी

खुर्शीद को इंजीनियरिंग कॉलेज से चौकी प्रभारी बसंतपुर, सदानंद सिन्हा को चौकी प्रभारी घासी कटरा से चौकी प्रभारी बसंतपुर, कमलेंद्र सिंह को कैंपियरगंज से चौकी प्रभारी भटहट, राधेश्याम सेहरा को थाना गुलरिया से चौकी प्रभारी सरहरी, विकास मिश्रा को थाना खोराबार से ही चौकी प्रभारी मछली गांव, शशि किरण को थाना कैंट से चौकी प्रभारी नई बाजार भेजा गया है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version