गाजियाबाद: CBSE के डिप्टी सेक्रेटरी का फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में बताई ये वजह…

गाजियाबाद में सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत के मामले में पुलिस पोस्टर्माटम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके. हालांकि मौके से मिले सुसाइड नोट में अफसर ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

By Sanjay Singh | May 22, 2023 6:32 AM

Ghaziabad: गाजियाबाद जनपद के सुमेरु सोसाइटी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के डिप्टी सेक्रेटरी वेंकटेश नारायण सिंह का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटकता पाया गया. वे नई दिल्ली स्थित सीबीएसई मुख्यालय में कार्यरत थे और करीब दो महीने से ऑफिस नहीं जा रहे थे.

परिजनों की सूचना पर गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस जब​ रविवार को बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर फ्लैट में पहुंची तो उनका शव फांसी पर चादर के सहारे लटका मिला. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल की तो मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें वीएन सिंह ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

बताया जा रहा है कि वीएन सिंह ने सोने की बात कहकर अपने कमरे में चले गए थे. बाद में पत्नी निधि सिंह जब उन्हें उठाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. परिवार के सदस्यों के कई बार आवाज देने के बाद भी जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read: अयोध्या: राम के धाम में भव्य दर्शन के साथ पर्यटक उठाएंगे क्रूज का लुत्फ, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

सुसाइड नोट में लिखा है कि वे अपनी बीमारी से बेहद परेशान आ चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार और ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों की तारीफ भी की है. फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर माना जा रहा है कि सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेटरी अपनी बीमारी को लेकर तनाव में थे. उनके पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में होने की बात भी कही जा रही है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की वजह सामने आ सके. जानकारी में सामने आया है कि वीएन सिंह लगभग दो महीनों ऑफिस नहीं जा रहे थे. पुलिस ने मामले को लेकर परिजनों से भी बातचीत की.

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक सुसाइड नोट को सील करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है. पोस्टर्माटम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version