बरेली में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, घटना की जांच में जुटी पुलिस

बरेली में एक युवक की गांव के पास गुजर रही रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2023 9:56 PM

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को एक युवक की गांव के पास गुजर रही रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था.मगर, हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गुररिया चक्की गांव निवासी गंगाराम की गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने बताया कि गंगाराम था शराब का आदी

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि गंगाराम शराब का आदी था, और अविवाहित था. वह लगभग 8 दिन पहले हिमाचल प्रदेश से काम करके घर वापस लौटा।वह घर में नहीं रहता था.उसने घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन के पास झोपड़ी बनाई थी. उसमें ही रहता था. वह अपनी झोपड़ी से पुराने घर आ रहा था.

Also Read: बरेली पुलिस ने 6 ड्रग्स माफिया को दबोचा, चोरी की 9 साइकिल बरामद, पढ़ें क्राइम की खबरें
राहगीरों ने शव को देखकर परिजनों को दी सूचना

इसी दौरान उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. राहगीरों ने शव को देखकर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद तुरंत परिजन पहुंचे. गंगाराम का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version