बरेली के इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से एक लाख रुपये की ठगी, साइबर सेल ने शुरू की मामले की जांच

बरेली में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से एक लाख रुपये की नगदी उड़ा ली. इस मामले में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2023 7:02 AM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से एक लाख रुपये की नगदी उड़ा ली. इस मामले में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. बरेली में इनकम टैक्स (आयकर विभाग) में तैनात निरीक्षक (इंस्पेक्टर) चंद्र प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि उनके पास भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का क्रेडिट कार्ड है. उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा बता कर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा. जिसके चलते उसने एक लिंक भेजा था. लिंक पर क्लिक करते ही चंद्रप्रकाश के क्रेडिट कार्ड से 50 -50 हजार की रकम ट्रांसफर हो गई. इसके बाद ठगी होने की जानकारी हुई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

खुद रखें सावधानी

किसी की भी कॉल आने पर आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी बिलकुल भी न दें. किसी नए लिंक पर क्लिक न करें.किसी ऑफर या इनाम के झांसे में ना आएं. किसी अनजान को अपना ओटीपी न बताएं, और न ही बैंक संबंधी डिटेल दें.

Also Read: बरेली में मुस्लिम मतदाताओं की खामोशी से उम्मीदवारों में बेचैनी, उलमा कर रहे अपील , जानें वोटर किसको देगा तरजीह
वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाने वालों से रहें सावधान

कुछ लड़कियां ऑनलाइन सेक्स के नाम पर वीडियो कॉल करती हैं.इनसे सावधान रहें.न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले भी बढ़े हैं। इनसे खुद को सावधान रखें. रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद कर दें.

यहां करें शिकायत

साइबर ठगी के शिकार होने पर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें.इसके साथ ही cybercrime.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version