बरेली में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, मासूम की मौत, बहन की हालत गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर में खाना बनाने के दौरान एक गैस सिलेंडर लीक हो गया. इसके रेगुलेटर के सहारे घर के कमरे में आग लग गई. जिसके चलते कमरे में सो रहे बेटा, और बेटी आग से झुलस गए. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

By Prabhat Khabar | April 17, 2023 7:59 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर में खाना बनाने के दौरान एक गैस सिलेंडर लीक हो गया. इसके रेगुलेटर के सहारे घर के कमरे में आग लग गई. जिसके चलते कमरे में सो रहे बेटा, और बेटी आग से झुलस गए. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर, डॉक्टर ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी की हालत गंभीर है. इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में ईद की तैयारियां चल रही थी. चार दिन बाद ईद होने के कारण बच्चों के नए कपड़े भी खरीदे जा चुके थे. मगर, हादसे के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गई हैं. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से घंटों बाद आग पार काबू पाया. शहर के आजमनगर जोगियान निवासी शादाब ने बताया कि रविवार को उनकी पत्नी समरीन कमरे में खाना बना रही थी.

सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक के वजह से लगी आग

इस दौरान कमरे में पुत्र शेखू (7 वर्ष), और बेटी अरिना (12 वर्ष) भी थे. यह दोनों टीवी देखने के दौरान सो गए थे. अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक हो गई. कुछ ही देर में आग कमरे में फैल गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. कमरे में दोनों बच्चे सो रहे थे. वह दोनों आग की चपेट में आ गए. पत्नी की चीख पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने पुलिस, और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग बुझाने के साथ ही कमरे में फंसे दोनों बच्चों को बाहर निकाला. मगर, तब तक दोनों आग से काफी झुलस गए थे. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां के डॉक्टर ने शेखू को मृत घोषित कर दिया, जबकि, बच्ची का इलाज चर रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम को दो गाड़ियां बुलानी पड़ीं. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

आग की लपट देखकर मची अफरा तफरी

घटना की जानकारी पर सीओ प्रथम श्वेता यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. शादाब ने बताया कि बेटी की आग की गर्मी के कारण आंख खुल गई. वह स्लिप (ऊपर) चढ़ गई. इसलिए कम झुलसी. मगर, बेटा आग में फंस गया गया था. इसलिए मौत हो गई. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के एक फ्लोर मिल के गोदाम में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर अफरा तफरी मच गई. बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को बुलाना पड़ा. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Also Read: बरेली मेयर सीट पर कांग्रेस ने केबी त्रिपाठी को बनाया प्रत्याशी, सपा के टिकट बदलने की चर्चा, अब BJP का इंतजार

Next Article

Exit mobile version