Aligarh: कांवड़ियों को अलीगढ़ में बांटी बीयर, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक कांवड़ियों को बीयर बांटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी, और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar | February 17, 2023 7:15 PM

Aligarh: यूपी में कांवड़ियों के लिए अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाए गए हैं. जहां पर दूध, दवा और पानी रखे गए हैं. यह सभी सामग्री कांवड़ियों के लिए बांटे जा रहे हैं. इस बीच अलीगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक कांवड़ियों को बीयर बांटते हुए नजर आ रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक के पास बीयर की कई सारी पेटियां रखी हुई हैं. जिसमें से बीयर की कैन उठाकर वह कांवरियों को बांटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला क्वार्सी थाना इलाके का है. वीडियो में एक युवक सड़क के किनारे कांवड़ियों को बीयर की कैन बांटते हुए नजर आ रहा है. साथ ही सभी कांवरियों के पैर छूते हुए नजर आ रहा है. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो वह चल गया. लोगों का कहना है कि युवक शाम को यहां आया और अपने साथ कई सारी बीयर की पेटियां लेकर आया था. इतना ही नहीं वह जबरन कांवड़ियों को बीयर दे रहा था. जब उसका विरोध किया गया तो वह चल गया.

करणी सेना ने किया विरोध

वीडियो वायरल होते ही करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौधरी ने विरोध किया. अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से कहा कि हिंदुत्व से यह बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है, और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.

Also Read: Aligarh: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पहुंचा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, QR कोड के साथ लगे पोस्टर, देखने की अपील
क्या बताया पुलिस अधिकारियों ने

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो गुरुवार का है. जिसमें युवक कांवरियों को बीयर बांटते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. युवक किशनपुर का रहने वाला है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version