आगरा: पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, अब सूर्य की लालिमा रोशनी में ताज का कराया जाएगा दीदार, जानें डिटेल्स

आगरा विकास प्राधिकरण के सहयोग से फतेहाबाद रोड स्थित एडीए सेल्फी पॉइंट से मेहताब बाग स्थित एडीए के ताज व्यूप्वाइंट तक बुधवार शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक एक टूर आयोजित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 6:32 PM

आगरा. ताजमहल देखने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब पर्यटकों को चांदनी रात में ताजमहल के दीदार की तर्ज पर ढलते हुए सूरज की लालिमा में ताजमहल का दीदार कराया जाएगा. यह सुविधा पर्यटकों के लिए बुधवार से शुरू की जा रही है, जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण का सहयोग है. जानकारी के अनुसार, आगरा विकास प्राधिकरण के सहयोग से फतेहाबाद रोड स्थित एडीए सेल्फी पॉइंट से मेहताब बाग स्थित एडीए के ताज व्यूप्वाइंट तक बुधवार शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक एक टूर आयोजित किया जा रहा है. इस टूर में पर्यटकों को लालिमा रोशनी में ताजमहल का दीदार कराया जाएगा और इस पर्यटक टूर की समाप्ति रात में चौपाटी पर होगी.

ताज का दीदार पर्यटकों के लिए एक अनोखा तोहफा

संक्रांति के मौके पर सूर्यास्त के समय अलग ही रंगत में ताज का दीदार पर्यटकों के लिए एक अनोखा तोहफा होगा. आपको बता दें चांदनी रात में ताजमहल का दीदार कराने के लिए करीब 4 से 5 दिन की व्यवस्था भारतीय पुरातत्व विभाग करता है. पर्यटकों को तय संख्या के साथ धवल चांदनी में पर्यटकों को ताज का दीदार कराया जाता है. इसी तर्ज पर अब आगरा विकास प्राधिकरण ने लालिमा रोशनी में भी ताज का दीदार कराने के लिए यह सुविधा शुरू की है.

Also Read: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कार चलाने का वीडियो वायरल, रील के पोस्ट होने के बाद मचा हड़कंप, मामले की जांच शुरू
तय किया गया शुल्क

एडीए के सहयोग से शुरू किया जा रहा है स्कूल के बारे में दीपक शर्मा ने बताया कि बस के जरिए पहली बार स्कूल में सेल्फी प्वाइंट से ताज व्यू प्वाइंट पर पर्यटकों को लाया जाएगा. जहां पर्यटकों को कठपुतली का नृत्य, मैजिक शो और फोटोग्राफी सेशन के साथ पानी, कॉफी और चाय नाश्ता प्रदान किया जाएगा. वहीं रात में ही बस के जरिए पर्यटकों को आगरा विकास प्राधिकरण की चौपाटी पर ले जाया जाएगा. जहां वह मनपसंद भोजन का लुफ्त उठा सकेंगे और इस टूर का फायदा उठाने के लिए पर्यटकों को बुधवार से सुविधा प्रदान करना शुरू कर दी जाएगी. जिसमें भारतीय पर्यटक के लिए 1000 रुपये और विदेशियों के लिए $20 का शुल्क तय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version