सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट मामले में एक साल से थे फरार

जुगेंद्र सिंह यादव और रामेश्वर सिंह यादव पर 31 मई को गैंगस्टर अधिनियम न्यायालय से उनके विरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की कार्रवाई का नोटिस जारी हुआ था. दोनों के एटा और जैथरा स्थित आवास, प्रतिष्ठानों पर नोटिस चिपकाये गये थे.

By Amit Yadav | March 9, 2023 6:39 PM

एटा: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है. जुगेंद्र एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. फरारी मामले में उनकी आगरा में स्थित एक जमीन को कुर्क किया गया है.

सूत्रों का कहना है कि जुगेंद्र सिंह यादव पर लगभग 90 एफआईआर हैं. वह गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था. उसे आगरा से गिरफ्तार करके एटा लाया गया. 18 अप्रैल को जुगेंद्र और उनके बड़े भाई पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. तभी से दोनों फरार चल रहे थे.

पुलिस ने 30 मई को जुगेंद्र और रामेश्वर सिंह पर कुर्की कार्रवाई का नोटिस जारी किया था. लेकिन वह हाजिर नहीं हुए. इसके बाद पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को पुलिस ने 9 जून को आगरा के सिकंदरा की आवास विकास कॉलोनी से गिरफ्तार किया था. अभी वह जेल में हैं, जबकि जुगेंद्र सिंह फरार चल रहा था. पुलिस ने गुरुवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

जुगेंद्र सिंह और रामेश्वर सिंह पर 31 मई को गैंगस्टर अधिनियम न्यायालय से उनके विरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की कार्रवाई का नोटिस जारी हुआ था. दोनों के एटा और जैथरा स्थित आवास, प्रतिष्ठानों पर नोटिस चिपकाये गये थे.

गौरतलब है कि जुगेंद्र सिंह समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से उन पर शिकंजा कसना शुरू हुआ था. गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में रामेश्वर सिंह को गैंग लीडर और जुगेंद्र सिंह को गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version