आगराः विश्वविद्यालय में बीपीएड की नहीं हुई परीक्षा, विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

आगराः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के सामने आवासीय बीपीएड के छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि विश्वविद्यालय को उनके थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में करानी थी, लेकिन अभी तक परीक्षा शुरू हुई नहीं हुई.

By Prabhat Khabar | May 8, 2023 2:49 PM

आगराः डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के सामने आवासीय बीपीएड के छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि विश्वविद्यालय को उनके थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में करानी थी, लेकिन अभी तक परीक्षा शुरू हुई नहीं हुई. ऐसे में चतुर्थ सेमेस्टर भी काफी लेट हो रहा है. इसकी वजह से हमारा भविष्य खतरे में है. हालांकि परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों को 23 मई को परीक्षा कराए जाने और परीक्षा संपन्न होने के बाद एक हफ्ते में परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस में चलने वाले आवासीय कोर्स बीपीएड के सत्र 21-22, 22-23 के करीब 80 आवासीय छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं हुई है. साथ ही विश्वविद्यालय के संबंधित 20 विद्यालयों के करीब 900 से ज्यादा विद्यार्थी ऐसे हैं. जिनकी परीक्षा विश्वविद्यालय ने नहीं कराई है. इस वजह से बीपीएड के छात्रों की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं भी लेट हो रही हैं.

बीपीएड के निदेशक ने क्या कहा

वहीं विश्वविद्यालय पर यह भी आरोप लग रहा है कि बीपीएड के आवासीय छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवा लिए, लेकिन विश्वविद्यालय से संबंधित करीब बीस विद्यालय के बीपीएड के छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाए गए. जिस पर बीपीएड के निदेशक डॉक्टर अखिलेश चंद सक्सेना का कहना है कि विवि में नई एजेंसी चयनित की गई थी. ऐसे में शुरू में छोटी परीक्षाएं कराई गईं हैं जल्द ही बाकी परीक्षा भी संपन्न करा दी जाएगी.

Also Read: आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने एग्जाम की नई डेट शीट की जारी, अब 10 जून को समाप्त होंगी परीक्षाएं
क्या कहना है विद्यार्थियों का

विद्यार्थियों का कहना है कि B.P.Ed का जो कोर्स 2 साल में और 4 सेमेस्टर में पूरा होना चाहिए था. उसे 3 साल होने वाले हैं लेकिन अभी तक कोर्स संपन्न नहीं कराया जा सका. इसका मुख्य कारण परीक्षा समय पर ना कराया जाना है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ ओम प्रकाश का कहना है कि बीपीएड के विद्यार्थियों की परीक्षा 23 मई से शुरू करा दी जाएगी. और परीक्षा पूर्ण होने के बाद करीब 1 हफ्ते में परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version