profilePicture

Baby Names: अपने पहले बेटे के लिए इस लिस्ट से चुनें एक शक्तिशाली और मनमोहक नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: अगर आपके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक शक्तिशाली और मनमोहक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम सुनने में खूबसूरत तो हैं ही बल्कि इन नामों के अर्थ भी काफी जबरदस्त हैं.

By Saurabh Poddar | June 4, 2025 8:03 PM
Baby Names: अपने पहले बेटे के लिए इस लिस्ट से चुनें एक शक्तिशाली और मनमोहक नाम, देखें लिस्ट और जानें अर्थ

Baby Names: घर पर एक बेटे का जन्म मतलब पूरे परिवार में एक अलग खुशी की लहर. सिर्फ माता-पिता ही नहीं बल्कि परिवार के बाकी सदस्य भी घर पर आये इस नन्हें से जान के पीछे लग जाते हैं और इसकी जरूरतों का ख्याल रखने लगते हैं. घर पर एक बच्चे का जन्म होते ही सभी के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी मददगार होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके घर के इस नन्हें से राजकुमार के लिए बेहद ही शक्तिशाली और मनमोहक नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इस लिस्ट में से अपने बेटे के लिए कोई सा भी नाम चुन सकते हैं. तो चलिए नामों के इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

बेटे के लिए शक्तिशाली और मनमोहक नाम

  • आरुष: इस नाम का अर्थ होता है होता है सूर्य की पहली किरण.
  • अव्यान: इस नाम का अर्थ होता है नयी शुरुआत.
  • अरहान: इस नाम का अर्थ होता है शासक.
  • अर्णव: इस नाम का अर्थ होता है महासागर.
  • चिताक्ष: इस नाम का अर्थ होता है चीता.
  • धनुक: इस नाम का अर्थ होता है संपत्ति.
  • दक्ष: इस नाम का अर्थ होता है काबिल.
  • दिविज: इस नाम का अर्थ होता है स्वर्ग में जन्मे.
  • गौरांश: इस नाम का अर्थ होता है गौरी पार्वती का एक अंश.
  • ईशिर: इस नाम का अर्थ होता है अग्नि देव.
  • इक्षित: इस नाम का अर्थ होता है इच्छित.
  • इजान: इस नाम का अर्थ होता है आज्ञाकारिता.
  • कुशाग्र: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमान.
  • नवोदित: इस नाम का अर्थ होता है जो अभी अभी पैदा हुआ हो.
  • निशित: इस नाम का अर्थ होता है रात.

ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने बेटे के लिए यहां से चुनें एक मॉडर्न हिंदू नाम, अर्थ भी हैं एक से एक कमाल

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके जिगर के टुकड़े के लिए ये हैं कुछ बेहद ही यूनिक और प्यारे नाम, देखें लिस्ट और जानें इनके अर्थ

ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटे के लिए कर रहे नाम की तलाश? इस लिस्ट के साथ खोज होगी समाप्त

Next Article

Exit mobile version