UP Panchayat Chunav 2021 : 18 जिलों में मतदान जारी, वोटिंग से पहले हिंसा, गोरखपुर में ग्राम प्रधान पद के प्रत्‍याशी को मारी गोली

UP Panchayat Chunav 2021 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत आज 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बीती रात सूबे के गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से हिंसा की खबर आई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 9:32 AM
  • ग्राम प्रधान पद के प्रत्‍याशी को गोली मारी

  • 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान जारी

  • देर रात तकरीबन 11 बजे चुनावी रंजिश में प्रचार पर निकले पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी पर हमला

UP Panchayat Chunav 2021 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का ‘सेमीफाइनल’ माने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत आज 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बीती रात सूबे के गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव से हिंसा की खबर आई.

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात तकरीबन 11 बजे चुनावी रंजिश में प्रचार पर निकले पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी राघवेन्द्र दुबे उर्फ गिलगिल पर हमला किया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें गोली मारी गई जो उनके पेट में लगी है.

गोली लगने के बाद प्रधान प्रत्याशी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर करने का काम किया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक खोखा बरामद किया. खबरों के अनुसार बुधवार सुबह भी विपक्षी प्रत्याशी से उनका विवाद हुआ था जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान जारी

इधर पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान आज करवाया जा रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है जो शाम छह बजे तक चलेगा. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान चल रहा है.

1,26,613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 प्रत्याशी तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के 1,86,583 पदों के लिए 1,26,613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version