UP News : छेड़खानी का विरोध किया तो युवक के माता-पिता ने महिला पर तेल छिड़क कर लगा दी आग

UP News - कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई.

By संवाद न्यूज | August 16, 2021 12:19 PM

महोबा(UP News) : बात बस इतनी सी थी कि महिला ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने छेड़खानी में रिपोर्ट दर्ज कर ली. आरोपी तो भाग गया लेकिन उसके मां-बाप ने महिला पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. गांववालों ने बचाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक व उसकी मां को पकड़ लिया है. पिता की तलाश जारी है. मामला कुलपहाड़ क्षेत्र का है.

यह दिल दहला देने वाली घटना थी. कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई. गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कुलपहाड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी पति-पत्नी और गांव का ही युवक विपिन गुजरात में मजदूरी करते थे. वे गांव में पड़ोसी भी हैं. महिला और विपिन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विपिन ने महिला के साथ मारपीट की. पीड़िता ने कुलपहाड़ थाने में शनिवार को प्रार्थना पत्र दिया था. तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी विपिन यादव पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया.

Also Read: PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना एक शख्स को पड़ा भारी, UP पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

रविवार को महिला शौच के लिए निकली तो आरोपी के माता-पिता ने उसके साथ मारपीट की और आग लगा दी. चीख-पुकार पर पीड़ित महिला को आनन-फानन सीएचसी कुलपहाड़ ले जाया गया. वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

एसपी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बयान दिया है कि विपिन के माता पिता ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है. पिता की तलाश की जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar