Akhilesh Yadav Saharanpur Visit: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोमवार को सहारनपुर में रैली को संबोधित किया. इस बीच पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बैलेट पेपर से हो रहे चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की प्रक्रिया में धांधली की जा रही है.
‘जबरन कमल निशान पर लगा रहे मुहर’
सहारनपुर में हुई रैली में उन्होंने अपने आरोप में कहा, ‘ललितपुर से सहारनपुर तक सीनियर अधिकारियों ने जूनियर्स के आईडी कार्ड को अपने कब्जे में ले लिया है ताकि फर्जी तरीके से पोस्टल बैलेट से वोट किया जा सके. जबरन कमल निशान पर मुहर लगवाया जा रहा है.’ उन्होंने अपने आरोप के बाद ऐलान किया, ‘समाजवादी पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.’
इससे पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने में धांधली के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर, मतदाता की इच्छा के विरूद्ध ख़ुद ही मनमाना वोट डालने का गंभीर आरोप लगा है. चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करे. सपा गठबंधन के सभी समर्थक व कार्यकर्ता वोटिंग के समय पूरी निगरानी रखें.’
इतिहास में पहली बार ऑनलाइन नामांकन
बता दें कि चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता कोरोना सुरक्षित चुनाव कराना है. इसके लिए उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए कई गाइडलाइंस की घोषणा की गई है. देश और उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका है, जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिली है.
कांग्रेस ने भी उठाया बैलेट पेपर पर सवाल
इसी क्रम में कांग्रेस ने भी सपा के सुर में सुर मिलाते हुए बैलेट पेपर से हो रहे चुनाव पर सवाल उठा दिए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी बैलेट पेपर से हो रही वोटिंग पर सवाल उठाया गया. कांग्रेस ने भी उसी ट्वीट का संज्ञान लिया जिसका सोमवार की सुबह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया था. ऐसे में यह कहना लाजिमि है कि यह मामला यहां नहीं रुकेगा.
’15 दिन में करेंगे गन्ना किसानों का भुगतान’
पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं. जो जितना बड़ा नेता है वो उतना ज्यादा झूठ बोलता है. उन्होंने सहारनपुर की जनता से कहा कि प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने पर 15 दिनों के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान करेगी. भाजपा के सरकार में किसानों पर जो अत्याचार हुआ है, उसका हिसाब सपा की सरकार में होगा. किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
