UP Chunav: अपने खास दांव से सबको पछाड़ने में जुटीं प्रियंका गांधी, यूपी के ये वोटर्स पलट सकते हैं पासा

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्‍तर प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में पहली बार लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया.

By Prabhat Khabar | January 23, 2022 12:43 PM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को एक नए अवतार में पेश करने का प्रयास किया है. नये चेहरों के सहारे कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करने में लगी हुईं है. नये उम्मीदवारों के दम पर प्रियंका गांधी देश के सबसे बड़े सूबे की सत्ता कांग्रेस का परचम लहराने का इरादा बनाया है. कांग्रेस ने 40 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के वादे के साथ-साथ नई पीढ़ी के नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.

प्रियंका गांधी को युवाओं पर भरोसा 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वॉड्रा ने यूपी में अपनी पार्टी को एक नये अवतार में पेश करने का प्रयास करते हुए कुल 166 उम्मीदवारों में से 70% से अधिक नये चेहरों को चुना है. उन्होंने 40% महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के अपने वादे पर अमल करने के साथ-साथ हिंदी पट्टी में एक नया नेतृत्व खड़ा करने के उद्देश्य से नयी पीढ़ी के नये उम्मीदवारों को मौका दिया है. पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि अब तक घोषित कुल 166 नामों में से 119 उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. अवस्थी ने कहा कि युवाओं और अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से काम करने वालों को टिकट दिये गये हैं, 125 नामों की पहली सूची में 26 ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 साल तक है.

Also Read: ‘चुनावी खामोशी’ वाले बयान से प्रियंका गांधी पर भड़कीं मायावती, जनता से कर दी सबक सिखाने की अपील
युवा मतदाता पलट सकते हैं पासा

प्रियंका गांधी ने पहले ही कहा था कि पार्टी ने ऐसे उम्मीदवारों को चुना है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में न्याय पाने के लिए संघर्ष किया है और पार्टी चाहती है कि वे सबसे आगे आएं व राज्य में सत्ता का हिस्सा बनें. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 14.40 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें लगभग 45 प्रतिशत से ज्यादा वोटर्स की उम्र 18-40 साल के बीच है, और सभी राजनीति दलों की नजरें इन पर टिकी है. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले आयोग युवाओं की लिस्ट तैयार कर रहा है जो कि लगभग ढाई से तीन करोड़ तक होने की संभावना है. कांग्रेस ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेता अब युवा वोटर्स को लुभाने के लिए तरह तरह की वादे कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version