UP Election 2022: चुनाव प्रचार का एक तरीका ऐसा भी, कैबिनेट मंत्री नंदी ने बनाई चाय, बोले- लगाता था ठेला

हालांकि, नंदी का टिकट फाइनल होना बाकी है. लेकिन वह पूरे विश्वास के साथ लोगों के बीच प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. रविवार सुबह उन्होंने सिविल लाइन स्थित कंपनी गार्डन पहुंचकर लोगों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar | January 17, 2022 6:48 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वर्तमान विधायक से लेकर उम्मीदवार अभी अपनी विधानसभाओं में सक्रिय हो गए. वहीं सूबे के कैबिनेट मंत्री इलाहाबाद शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मैदान में उतर आए हैं. हालांकि, नंदी का टिकट फाइनल होना बाकी है. लेकिन वह पूरे विश्वास के साथ लोगों के बीच प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. रविवार सुबह उन्होंने सिविल लाइन स्थित कंपनी गार्डन पहुंचकर लोगों से मुलाकात की.

गेट से बाहर निकले तो वह चाय के ठेले पर रुक कर चाय बनाने लगे. कैबिनेट मंत्री ने चाय बना कर वहां मौजूद लोगों को पिलाई और कहा कि वह भी कभी ठेला लगाते थे. कैबिनेट मंत्री ऑटो में सवारी करते नजर आए उनके साथ में सुरक्षा में तैनात जवान भी ऑटो के साथ साथ दौड़ लगाते दिखे. गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री वर्तमान समय में शहर दक्षिणी से बीजेपी से विधायक है. बीजेपी से इस बार भी शहर दक्षिणी से उन्हीं की दावेदारी मानी जा रही है.

वहीं बीते दिनों शहर पश्चिमी के विधायक कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी पकौड़ी तलते नजर आए थे. प्रयागराज एयरपोर्ट के पास उन्होंने एक दुकान पर गाड़ी रोक कर समर्थकों को पकौड़ी छान कर खिलाई थी. विधानसभा का हाल भी जाना था. शहर पश्चिमी और शहर उत्तरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का विषय मानी जा रही हैं. हालांकि इन दोनों सीटों पर बीजेपी की ओर से अभी प्रत्याशियों का ऐलान ना होने के बाद भी मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

Next Article

Exit mobile version