Azim mansoori Marriage: अजीम मंसूरी के सिर पर सजा सेहरा

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का लिटिल स्टार अजीम मंसूरी की शादी की मुराद आखिरकार पूरी हो ही गई. बुधवार को ढाई फीट के अजीम मंसूरी दूल्हा बन अपनी बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हो गया. सिर पर सेहरा बांध और शेरवानी पहनकर अजीम मंसूरी बड़े ही धूमधाम से अपनी बारात लेकर निकला.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 3, 2022 5:07 PM

Azim mansoori Marriage: अजीम मंसूरी के सिर पर सजा सेहरा lPrabhat Khabar UP

Azim mansoori Marriage: बुधवार को ढाई फीट के अजीम मंसूरी दूल्हा बन अपनी बारात लेकर हापुड़ के लिए रवाना हो गया. सिर पर सेहरा बांध और शेरवानी पहनकर अजीम मंसूरी बड़े ही धूमधाम से अपनी बारात लेकर निकला. शामली जनपद के कस्बा कैराना निवासी अजीम मंसूरी का निकाह हापुड़ निवासी बुशरा से होने वाला है. बुशरा की भी हाइट अजीम के लगभग ही है.

Next Article

Exit mobile version