Lucknow-Unnao MLC Chunav: सपा के सुनील सिंह साजन को हराने वाले रामचंद्र प्रधान कभी BSP की हाथी पर थे सवार

भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र को कुल 3488 वोट मिले. वहीं, सपा के सुनील सिंह साजन को 400 मत मिले. कुल 88 वोट खारिज हो गए. लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से सफर शुरू करने वाले रामचंद्र प्रधान ने बसपा का साथ पाकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.

By Prabhat Khabar | April 12, 2022 4:22 PM

Lucknow-Unnao MLC Chunav 2022: एमएलसी चुनाव में लखनऊ उन्‍नाव सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान विजयी हुए. भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र को कुल 3488 वोट मिले. वहीं, सपा के सुनील सिंह साजन को 400 मत मिले. कुल 88 वोट खारिज हो गए. लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से सफर शुरू करने वाले रामचंद्र प्रधान ने बसपा का साथ पाकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्रसंघ के महामंत्री भी रह चुके हैं. इसके बाद वे बसपा से जुड़कर राजनीति करने लगे.

Also Read: UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी MLC चुनाव में BJP का दबदबा, SP शिखर से शून्य पर, 3 निर्दलीय जीते
काउंटिंग के लिए बनीं सात टीमें

लखनऊ-उन्नाव की एमएलसी सीट पर भाजपा के रामचंद्र प्रधान ने भारी मतों से जीत हासिल की है. रामचंद्र प्रधान ने सपा सुनील साजन को 3100 वोटों से हराया है. रामचंद्र प्रधान को 3487 वोट मिले. लखनऊ के 1374 और उन्नाव के 2645 मतदाताओं में कुल 3974 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग प्रतिशत 98.90 रहा. मंगलवार सुबह लखनऊ के 10 और उन्नाव के 17 मतदान केंद्रों के वोटों की गणना पांच टेबल पर की गई. एक टीम रिजर्व रखी गई थी. एक टीम आरओ टेबल पर तैनात की गई. इस तरह कुल सात टीमें लगी रहीं. इनमें मतगणना सुपरवाइजर के साथ प्रत्येक टीम में मतगणना सहायक प्रथम, मतगणना सहायक द्वितीय, मतगणना सहायक तृतीय और एक चर्तुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहे.

Next Article

Exit mobile version