सचिन तेंदुलकर ने Lionel Messi को गिफ्ट की अपनी 10 नंबर जर्सी, GOAT से मिले GOAT

Lionel Messi: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े वानखेड़े स्टेडियम में हजारों दर्शकों ने फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी को देखा. लियोनेल मेस्सी के मैदान पर आते ही जोरदार तालियों से उनका स्वागत हुआ. इस समारोह में एक सबसे खास पल वह रहा, जब महान सचिन तेंदुलकर ने अपनी 10 नंबर की जर्सी मेस्सी को भेंट की. मेस्सी ने अपनी जर्सी सुनील छेत्री को गिफ्ट में दी. फैंस GOAT के लिए पूरी तरह से पागल हो गए, जबकि रात का मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक मेस्सी-तेंदुलकर का मिलन था.

By AmleshNandan Sinha | December 14, 2025 11:07 PM

Lionel Messi: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक यादगार दिन था, क्योंकि अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने अपने ‘GOAT इंडिया टूर’ 2025 के तहत स्टेडियम में शिरकत की और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और भारत रत्न क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. वानखेड़े स्टेडियम, जिसने भारतीय क्रिकेट इतिहास के कुछ महानतम क्षणों को देखा है, जैसे कि भारत की 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ 50वां वनडे शतक. कार्यक्रम की शुरुआत से ही चारों ओर ‘मेस्सी’, मेस्सी, मेस्सी के नारे गूंजने लगे क्योंकि सभी लोग फुटबॉल के चहेते दिग्गज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. Sachin Tendulkar gifted his number 10 jersey to Lionel Messi

मेस्सी-मेस्सी के नारे से गूंज उठा स्टेडियम

जाने-माने भारतीय डीजे, डीजे चेतन ने इस अवसर के लिए चुने गए गानों की धुन बजाकर उत्सव की शुरुआत की, जिसमें एड शीरन का ‘सैफायर’, के’नान का ‘वेविन फ्लैग’ (2010 फीफा विश्व कप का एंथम) और बी प्राक का ‘तेरी मिट्टी’ जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड और अंग्रेजी गाने स्टेडियम में गूंज रहे थे. इसके बाद छात्रों द्वारा कुछ सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं. इसके बाद इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच हुआ, जिसमें इंडियन स्टार्स टीम में अभिनेता टाइगर श्रॉफ, जिम सर्भ, भारतीय फुटबॉलर निखिल पुजारी और बाला देवी शामिल थे. मित्रा स्टार्स टीम में भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और उनके बेंगलुरु एफसी के साथी खिलाड़ी राहुल भेके और चिंगलेनसाना सिंह कोंशम शामिल थे.

मेस्सी को देख उत्साहित हो गए पूरे दर्शक

आखिरकार, वह पल आ ही गया जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मेस्सी अपने इंटर मियामी एफसी के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे और दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मेस्सी और उनके साथियों ने दर्शकों के प्यार को महसूस किया, जो लगातार उनका नाम पुकार रहे थे. दोस्ताना मैच के बाद, इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स दोनों टीमें मेस्सी से मिलने के लिए कतार में खड़ी हो गईं. इसी दौरान रात का पहला ऐसा यादगार पल आया जो भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे बड़े पलों में से एक बन गया, जब मेस्सी और छेत्री ने एक-दूसरे को गले लगाया.

प्रोजेक्ट महादेवा की हुई शुरुआत

मेस्सी और उनके साथियों ने राज्य की जमीनी स्तर की फुटबॉल परियोजना ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ का हिस्सा रहीं महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर कुछ समय बिताया. इन युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक यादगार पल था, क्योंकि उन्हें शायद दूसरे छोर पर मौजूद महानतम फुटबॉलर के सामने गेंद पास करने का मौका मिला. मेस्सी और उनके साथियों ने बारी-बारी से फुटबॉल को दर्शकों की ओर उछाला. हर लात के साथ पिछली लात से भी तेज गर्जना सुनाई दे रही थी. मेस्सी ने छेत्री को अर्जेंटीना की हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें और उनके अन्य साथियों को सम्मानित किया. फडणवीस ने मेस्सी को एक विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इसके बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेस्सी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट महादेवा का अनावरण किया.

Lionel Messi with Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान से मेस्सी को मिला गिफ्ट

अंत में, वह क्षण आ गया जिसका सभी को इंतजार था. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मेस्सी ने मंच शेयर किया. दिग्गज क्रिकेटर ने मेस्सी को टीम इंडिया की क्रिकेट जर्सी भेंट की और मुख्यमंत्री, मेस्सी, पॉल सुआरेज़ और सचिन ने एक साथ तस्वीर खिंचवाई. वानखेड़े स्टेडियम में अपने अनुभवों और तीन बड़े फुटबॉल खिलाड़ियों को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के बारे में बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं. मुंबई सपनों का शहर है और इस मैदान पर कई सपनों को अंतिम रूप मिला है. आपके समर्थन के बिना, हम 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीत के उन सुनहरे पलों को कभी नहीं देख पाते. इन तीनों (मेस्सी, सुआरेज और पॉल) का यहां होना मुंबई और भारत के लिए एक सुनहरा पल है.’

ये भी पढ़ें…

GOAT India Tour 2025: हैदराबाद में चला मेसी का जादू, स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक रात

अनुष्का के साथ इंडिया लौटे Virat Kohli, फैंस बोले- Lionel Messi से मिलने की तैयारी