हार्दिक पांड्या की T20I में बादशाहत, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी; बुमराह और अर्शदीप की लिस्ट में शामिल
IND vs SA: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के जैसे 100 टी20 आई विकेट पूरे कर लिए हैं. वह 1000 रन और 100 टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लगातार यह साबित कर रहे हैं कि वे सफेद गेंद के प्रारूपों में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. ऑलराउंडर पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट लिए हैं. 32 वर्षीय पांड्या ने रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लेकर हार्दिक टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए. इससे पहले यह उपलब्धि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा हासिल कर चुके थे. Hardik Pandya dominance in T20I joins Bumrah and Arshdeep in list
बुमराह ने इसी सीरीज में T20 में पूरे किए 100 विकेट
स्टब्स के विकेट की बात करें तो, सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने गेंद को स्विंग कराया और दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास इसका कोई जवाब नहीं था. तेज गेंदबाज ने बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज से दूर स्विंग हुई, जिससे स्टब्स ने गलत शॉट खेल दिया. स्टब्स सिर्फ बल्ले का बाहरी किनारा ही लगा पाए और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे आसानी से कैच पकड़ लिया. बुमराह ने इसी सीरीज के दौरान कटक में प्रोटियाज के खिलाफ पहले मैच में ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था.
निजी कारणों से घर लौटे बुमराह
हार्दिक ने तीन महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम में वापसी की. उन्हें यह चोट एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ लगी थी. इस चोट के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी नहीं खेल पाए थे. अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि बुमराह के नाम इस प्रारूप में कुल 101 विकेट हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज बुमराह एक भी विकेट नहीं चटका पाए और महंगे भी साबित हुए.
धर्मशाला में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नये गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने पावरप्ले के अंदर ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इस फैसले को सही साबित कर दिया. हर्षित ने क्विंटन डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन भेजा, जबकि अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स के विकेट उखाड़े. भारतीय गेंदबाजी इतनी शानदार थी कि प्रोटियाज पावरप्ले के दौरान सिर्फ 25 रन ही बना सके. तीसरे टी20 मैच में, टॉस के दौरान पुष्टि हुई कि भारत की टीम में बुमराह और अक्षर पटेल नहीं थे. अक्षर पटेल बीमार थे, जबकि बुमराह निजी कारणों से घर वापस चले गए थे. यह देखना बाकी है कि क्या वह सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें…
IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ
IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ
