Independence Day 2022: गोरखपुर में आजादी का दिखेगा अनोखा रंग, 1 लाख लोग एक साथ गाएंगे राष्ट्रगान

Independence Day 2022: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) रामगढ़ताल के किनारे भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे. सभी लोग शाम 6 बजे एकसाथ मिलकर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाएंगे.

By Prabhat Khabar | August 15, 2022 8:22 AM

Gorakhpur News: आज पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है. साथ ही याद कर रहा है उन वीर सपूतों को जिनके बलिदान की बदौलत हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. इस मौके पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) रामगढ़ताल के किनारे भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे. सभी लोग शाम 6 बजे एकसाथ मिलकर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाएंगे.

इस मौके पर पूरे रामगढ़ताल क्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया है. सुबह से ही देशभक्ति गीत बजाए जा रहे हैं. युवाओं के उत्साह को बरकरार रखने के लिए करीब 26 गीतों का चयन किया गया है. जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि सुबह से ही रामगढ़ताल क्षेत्र देशभक्ति के रंग में डूबा रहेगा. शाम 6 बजे पूरे ताल के किनारे सामूहिक राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया जाएगा. गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ एक लाख लोग राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाएंगे. जीडीए की ओर से नौकायान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में एयर फोर्स के बैंड को बुलाया गया है. इसमें शामिल होने के लिए गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन और गोरखपुर के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि, सांसद रवि किशन लंदन में होने के चलते वे वहीं से ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इसके साथ ही सभी कॉलेजों के स्टूडेंट और टीचर्स को भी आमंत्रित किया गया है. भारी भीड़ के चलते पुलिस बल सुबह से ही नौका विहार पर तैनात रहेगी.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पैडलेगंज से लेकर नौकायान तक तिरंगा लगा दिया गया है. रविवार को तिरंगा झंडों की संख्या और बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही गुब्बारों और फूलों से भी सजावट की जा रही है इससे यहां आने वाले लोगों को काफी सुखद अनुभव महसूस होगा. जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गोरखपुर के सांसद विधायक अधिकारी समेत स्कूलों के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है. प्रोग्राम में भारी भीड़ होने के चलते सबसे निवेदन है कि तिरंगा साथ लेकर आएं. हालांकि, जिनके पास तिरंगा नहीं होगा यथासंभव उपलब्ध कराया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version