Kisan Mahapanchayat : किसानों ने किया लंगर से लेकर टेंट तक का बड़ा इंतज़ाम, पुलिस भी कर चुकी है पूरे बंदोबस्त

महापंचायत में आने वाले किसानों के खाने-पीने के लिए आयोजकों ने बड़े इंतजाम किए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम/SKM) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महापंचायत स्‍थल पर तीन बड़े लंगर लगाए गए हैं.

By Prabhat Khabar | November 22, 2021 7:52 AM

Kisan Mahapanhayat In Lucknow : उत्तर प्रदेश् की राजधानी के बंगला बाजार स्थित ईको गार्डन में सोमवार को किसानों की महापंचायत का शंखनाद किया गया है. वे अपनी छह मांगों के लिए लखनऊ में एकत्र हुए हैं. इसके लिए एक ओर जहां किसानों ने बड़े-बड़े टेंट लगा रखे हैं तो पुलिस ने भी सुरक्षा की नज़रों से हर तरह के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आयोजन की सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक, सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यातायात प्रबंधन के लिए भी व्यापक तैयारी की गई है. वहीं, एक किसान नेता ने बताया कि महापंचायत में आने वाले किसानों के खाने-पीने के लिए आयोजकों ने बड़े इंतजाम किए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम/SKM) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, महापंचायत स्‍थल पर तीन बड़े लंगर लगाए गए हैं. जरूरत के हिसाब से एक और बड़ा लंगर लगाया जाएगा. किसानों को पीने के पानी के लिए टैंकर और पानी की बोतलों का इंतजाम किया गया है. साथ ही, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि किसानों की भीड़ से किसी भी राही को कोई दिक्कत न होने पाए.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. उसके बाद यह माना जा रहा था कि अब यह किसान महापंचायत खत्म हो जाएगी. मगर 32 किसान संगठनों को मिलाकर बने एसकेएम की ओर से यह बयान दिया गया कि जब तक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी/MSP) की गारंटी नहीं दी जाएगी तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे. इसके समर्थन पर वे ट्वीटर पर #MSP_नहीं_तो_आंदोलन_वहीं का ट्रेंड पर चला रहे हैं. साथ ही, बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुए हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.

Also Read: Kisan Andolan : संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में शामिल नहीं हुए राकेश टिकैत, जानिए क्या है कारण?

Next Article

Exit mobile version