उन्नाव: दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील का निधन, सड़क दुर्घटना का हुए थे शिकार

उन्नाव के चर्चित कुलदीप सेंगर कांड में दुष्कर्म पीडिता के वकील की मौत हो गई है. वकील महेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्नाव के माखी में हुए दुष्कर्म मामले की पीडिता के साथ सफर कर रहे वकील महेंद्र सिंह रायबरेली में ट्रक दुर्घटना के शिकार हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 2:00 PM

उन्नाव के चर्चित कुलदीप सेंगर कांड में दुष्कर्म पीडिता के वकील की मौत हो गई है. वकील महेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्नाव के माखी में हुए दुष्कर्म मामले की पीडिता के साथ सफर कर रहे वकील महेंद्र सिंह रायबरेली में ट्रक दुर्घटना के शिकार हुए थे. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.

गौरतलब है कि उन्नाव के माखी दुष्कर्म मामले में पीड़िता की कार की टक्कर रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक से हो गई थी. जिसमें पीड़िता व उसके वकील महेंद्र सिंह घायल हो गए थे. वहीं पीडिता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी. वकील महेंद्र सिंह का इलाज चल रहा था.

बता दें कि उन्नाव में कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. दिल्ली कोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे. सेंगर पर 25 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया था. कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है.

Also Read: Pm Modi In Varanasi: वाराणसी में पहली बार अमेरिका से खरीदे विशेष विमान से उतरेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है वजह और इसकी खासियत

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version