यूपी में पत्रकार हत्या मामले को लेकर राजनीति गरमाई, पिता ने पुलिस पर लगाया गलत रिपोर्ट देने का आरोप…

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रतन कुमार के रूप में की गई है. जिसकी खबर मिलने के बाद ही प्रशासनिक खेमें में हड़कंप मच गया और इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं इस मामले में बलिया जनपद के फेफना थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. योगी सरकार ने मृतक के परिजन को 10 लाख रूपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. मामले को लेकर अब सूबे की राजनीति भी तेज हो चुकी है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 1:00 PM

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक टीवी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रतन कुमार के रूप में की गई है. जिसकी खबर मिलने के बाद ही प्रशासनिक खेमें में हड़कंप मच गया और इस मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं इस मामले में बलिया जनपद के फेफना थाना के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. योगी सरकार ने मृतक के परिजन को 10 लाख रूपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. मामले को लेकर अब सूबे की राजनीति भी तेज हो चुकी है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है.

मृतक के पिता ने लगाया पुलिस पर यह आरोप…

वहीं मामले को लेकर बलिया के एसपी देवेंद्र नाथ ने कहा कि पत्रकार की हत्या उनके घर के पास ही की गई है. एसपी ने कहा कि किसी पुराने विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं मामले पर मृतक के पिता विनोद सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को कहा कि उनके बेटे का किसी भी तरह का कोई विवाद किसी से नहीं था. बलिया पुलिस के पदाधिकारियों को असमोली पुलिस थाना के इंचार्ज के द्वारा गलत रिपोर्ट दी गई है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को झूठे बहाने से बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि हत्या जहां पर हुई है वहां से पुलिस स्टेशन केवल 20 कदम की दूरी पर है.


Also Read: बदला लेने की नियत से दूसरे के घर में रखा 16 बम, पुलिस को सूचना देकर फंंसाने के चक्कर में खुद हुआ गिरफ्तार…
प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया

इस मामले को लेकर सूबे की राजनीति भी गरमा गई है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और लिखा कि पिछले 3 महीनों में 3 पत्रकारों की हत्या हुई है. वहीं पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतन्त्रता को लेकर ये रवैया निंदनीय है.


बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी सरकार पर प्रहार किया

इस मामले को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी सरकार पर प्रहार किया है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध की दर रोज बढ़ रही है. और अब चौथे स्तंभ को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी के साथ हुइ यह घटना बताती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है.


यूपी सरकार के मंत्री आनंद शुक्ला ने कहा सीएम से करूंगा ये मांग..

वहीं यूपी सरकार के मंत्री आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार इस हत्या के मामले को गंभीरता से ले रही है. उन्होंने कहा कि मै मुख्यमंत्री योगी जी से मुआवजा बढ़ाने और मृतक की पत्नी को एक नौकरी देने की मांग करूंगा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version