अयोध्या राममंदिर शिलान्यास के महीने भर के अंदर आतंकी हमले की थी तैयारी, दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट जारी…

लखनऊ: दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है.वहीं राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की अलग-अलग टीम दिल्ली तथा बलरामपुर पहुंच गई है.शनिवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है.

By Agency | August 22, 2020 1:31 PM
an image

लखनऊ: दिल्ली में आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है.वहीं राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की अलग-अलग टीम दिल्ली तथा बलरामपुर पहुंच गई है.शनिवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों, खास तौर पर क्षेत्र में तैनात अफसरों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है.

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की थी योजना

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने भाषा को बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी. प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी.

Also Read: NCERT की नकली किताब छापने वाले गिरोह को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में दबोचा, गोदाम पर छापेमारी में 35 करोड़ की किताबें व मशीन जब्त…

On DGP's instructions, all SSPs & security agencies of Uttar Pradesh instructed to remain on high alert after a person was arrested with IEDs from Delhi today by Delhi Police Special Cell: Prashant Kumar, ADG-Law & Order, Uttar Pradesh

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 22, 2020


उत्तर प्रदेश का आतंकवाद रोधी दस्ता दिल्ली पहुंचा.

वहीं दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ से संपर्क करने के बाद उत्तर प्रदेश का आतंकवाद रोधी दस्ता दिल्ली पहुंच गया है. इसके अलावा दस्ते की एक टीम बलरामपुर भी गई है. गिरफ्तार आतंकी बलरामपुर का निवासी बताया जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस के एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं. यह गिरफ्तारी शुक्रवार रात को मुठभेड़ के बाद हुई है.

Delhi: Uttar Pradesh (UP) Anti Terrorist Squad (ATS) arrives at the Delhi Police Special Cell office in Lodhi Colony, where the ISIS operative has been kept after the arrest. pic.twitter.com/BDAgI6HJSz

— ANI (@ANI) August 22, 2020

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

संबंधित खबर

यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत

लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version