बरेली जंक्शन के वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा महंगा, 30 रुपए घंटे के हिसाब से देना होगा चार्ज

Indian Railways: अब उन दिनों को भूल जाइए जब आप मुफ्त में वेटिंग रूम में बैठकर घंटों ट्रेन का इंतजार कर लिया करते थे, क्योंकि अब यात्रियों को 30 रुपए प्रति घंटे का भुगतान करना होगा. अगर, यात्री के साथ बच्चे हैं, तो बच्चों का चार्ज 20 रुपए प्रति घंटा रखा गया है.

By Sohit Kumar | February 4, 2023 12:11 PM

Bareilly News: उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन के वेटिंग रूम में बैठकर अब ट्रेन का इंतजार करने वालों को यहां बैठने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. अब मुफ्त में वेटिंग रूम में प्रवेश नहीं मिलेगी. इसके लिए यात्रियों को 30 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करना होगा. अगर, यात्री के साथ बच्चे हैं, तो बच्चों का चार्ज 20 रुपए प्रति घंटा रखा गया है. बरेली जंक्शन के वेटिंग रूम में 20 फरवरी से यात्रियों से शुल्क की वसूली की जाएगी.

एक निजी कंपनी का उत्तर रेलवे से अनुबंध

इसके लिए लखनऊ की एक निजी कंपनी का उत्तर रेलवे से अनुबंध हो गया है. देश की कई प्रमुख स्टेशन पर यह व्यवस्था पहले ही लागू कर दी गई है. हालांकि, ट्रेन कोहरा एवं अन्य कारणों से लेट होती हैं. जिसके चलते यात्री समय से मंजिल पर नहीं पहुंच पाते. इसके साथ ट्रेन की देरी से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. मगर, अब इन सब दिक्कत के साथ ही यात्रियों को शुल्क भी देना होगा.

20 फरवरी से पैसेंजर से शुल्क लिया जाएगा

बरेली जंक्शन पर मेल-फीमेल (पुरुष -महिला) वेटिंग रूम हैं. इनके बीच की दीवार को हटाकर बीच में फूड काउंटर बनाया जाएगा. अनुबंधित कंपनी ने वेटिंग रूम को ले लिया है. कंपनी 15 दिन में वेटिंग रूम में फर्नीचर, फाल्स सीलिंग, बिजली उपकरण, टाइल्स को लगाया जाएगा. इसके बाद 20 फरवरी से पैसेंजर से शुल्क लिया जाएगा.

पहले यह थी व्यवस्था

रेलवे जंक्शन पर एक एसी और दो नॉन एसी वेटिंग रूम हैं. मगर, अभी तक यात्रियों को वेटिंग रूम के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन अब एसी वेटिंग रूम में जाकर यात्री केवल एसी का टिकट दिखाकर नहीं बैठ सकते हैं. एसी वेटिंग रूम में बैठने वाले यात्रियों को इसके लिए चार्ज देना होगा.

मुफ्त मिलेंगी यह सुविधाएं

वेटिंग रूम में पैसेंजर को फ्री वाई-फाई मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों के पढ़ने के लिए न्यूज, पेपर, मैगजीन की भी सुविधा होगी. वहीं, बाथरूम में प्रॉपर तरीके से तौलिया, साबुन और तेल भी यात्रियों को दिए जाएंगे. कम समय में मोबाइल को चार्ज करने वाले डिवाइस भी वेटिंग रूम में लगाए जा रहे हैं. ट्रेन कोहरे और अन्य कारणों से लेट होती हैं. जिसके चलते यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है. मगर, अब ट्रेनों की लेटलतीफी का खमियाजा भी यात्रियों को शुल्क देकर भरना होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version