Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर CM योगी ने महात्मा गांधी को किया याद, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें

Independence Day 2022 सीएम योगी ने कहा कि हमने सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी का सामना किया. यूपी की जनता ने आत्म अनुशासन का परिचय दिया है. टीम भाव से काम का परिणाम सबके सामने है.

By Prabhat Khabar | August 15, 2022 11:37 AM

Independence Day 2022: पूरे देश में आज आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के काल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ध्वजारोहण किया तो वहीं राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने विधानसभा में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया. इस मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में कई महत्वपूर्ण बातें रखीं.

अपने संबोधन में सीएम योगी ने महात्मा गांधी को नमन भी किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा, ’75 वर्षों में देश ने एक लंबी यात्रा तैयार की. यह अवसर आत्मावलोकन और नए संकल्पों का है.’ इस दौरान उन्होंने अपना बलिदान देकर भारत को स्वतंत्र कराने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से आम जन को जोड़ इसे राष्ट्रीय उत्सव बनाया है.

Also Read: Independence Day 2022: तिरंगे के रंग में दिखे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मां भारती के उन सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों की पुनीत स्मृतियों को नमन, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया. एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना की सिद्धि के लिए आप सभी का त्याग, बलिदान व समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शिका है.

सीएम योगी ने कहा किआज का मौसम भी गवाही दे रहा प्रकृति भी अपना आशीर्वाद दे रही. हमने सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी का सामना किया. यूपी की जनता ने आत्म अनुशासन का परिचय दिया है. टीम भाव से काम का परिणाम सबके सामने है. वहीं सर्वाधिक टेस्ट, टीका सबसे ज्यादा खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाला राज्य यूपी है.

Next Article

Exit mobile version