Gorakhpur Road Accident: मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती…

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी संजय यादव गुरुवार को मजदूरी करने के लिए ऑटो पर सवार होकर कठौर जा रहा था. रास्ते में मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कठोर बंदे के पास ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar | February 2, 2023 7:25 PM

Gorakhpur News: प्रदेश के गोरखपुर जनपद में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इन लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कठौर के पास का है.

Gorakhpur road accident: मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती... 3

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के बड़गो निवासी संजय यादव गुरुवार को रोज की तरह मजदूरी करने के लिए ऑटो पर सवार होकर कठौर जा रहा था. रास्ते में मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कठोर बंदे के पास ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार बड़गो निवासी आस मोहम्मद और इसी गांव के चंद्रकेतु व झगहा क्षेत्र के अच्छेबर व मंझरिया निवासी निवासी गोधन घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Gorakhpur road accident: मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली और ऑटो की भिड़ंत, 2 की मौत, 3 अस्पताल में भर्ती... 4

अस्पताल में आस मोहम्मद और गोधन की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आस मोहम्मद की मौत हो गई. जबकि अन्य तीनों घायलों का इलाज चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.

Also Read: Agra: पूर्व राज्य मंत्री शिव कुमार राठौर के ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की रेड, कर्मचारियों से हो रही पूछताछ…

बताया जा रहा है कि ऑटो पर सभी मजदूर सवार थे, जो मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक ऑटो गोधन का है और इसे चंद्रकेतु चला रहा था. हालांकि इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. इसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version