गरीबों का हक मांगने वाला रैपर, ओड‍िशा के रैपर ने यूपी और बिहार में मचाई धूम

ओडिशा के कालाहांडी के रहने वाले रैपर दूले रॉकर के गाने सोशल मीडिया पर इस समय धूम मचा रहे हैं. रैपर दूले रॉकर समाजिक मुद्दों पर रैप सॉन्ग बनाते हैं.

By Rajat Kumar | June 11, 2022 2:32 PM

मिलिए रैपर दुले रॉकर से जो अपने गानों के जरिए गरीबों और दलितों की आवाज बन रहे हैं

ओडिशा के कालाहांडी के रहने वाले रैपर दूले रॉकर के गाने सोशल मीडिया पर इस समय धूम मचा रहे हैं. रैपर दूले रॉकर समाजिक मुद्दों पर रैप सॉन्ग बनाते हैं. दुले के रैप सॉन्ग को बॉलीवुड के कलाकारों ने भी पंसद किया है. दुले की बॉलीवुड में काम करने की कोई इच्छा नहीं है और वह गरीबों की आवाज उठाना चाहते हैं. दुले की एक मजदूर से रैपर बनने की देखें अनोखी कहानी.