UP News: यूपी में जल्द शिक्षा आयोग का गठन करेगी सरकार, सीएम योगी आज अधिकारियों के साथ करेंगे अहम बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में प्रस्तुतिकरण बैठक में शामिल होंगे. सुबह 10.30 बजे लोकभवन में प्रेजेंटेशन बैठक होगी. इस दौरान UPPSC की नई वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी. इस दौरान प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सहित वरिष्ठ अधिकारी आयोग के गठन पर चर्चा करेंगे.

By Sohit Kumar | January 3, 2023 9:49 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिक्षा आयोग के गठन के संबंध में प्रस्तुतिकरण बैठक में शामिल होंगे. सुबह 10.30 बजे लोकभवन में होगी प्रेजेंटेशन बैठक. इस दौरान UPPSC की नई वेबसाइट की भी लॉन्चिंग होगी. इस दौरान प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सहित वरिष्ठ अधिकारी आयोग के गठन पर चर्चा करेंगे.

 शिक्षा में नए बदलाव और प्रारूप पर होगी चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बुनियादी शिक्षा को लेकर नए बदलाव और प्रारूप पर चर्चा होगी. केंद्र द्वारा अपनाई गई नई शिक्षा नीति के बाद उत्तर प्रदेश में शिक्षा आयोग के गठन की चर्चा शुरू हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए, योगी आदित्यनाथ सरकार हर जिले के सभी कल्याण केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों में 4,600 स्वास्थ्य एटीएम शुरू करेगी.

हेल्थ एटीएम के लिए होगी कर्मियों की नियुक्ति

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी हेल्थ एटीएम में लोगों की सहायता के लिए विशेषज्ञ कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. इसके शुरू होने से मरीज को 60 जांच की सुविधा मिल सकेगी. स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली-परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी. साथ ही राज्य के सभी पीएचसी और सीएचसी को एसजीपीजीआई से जोड़ा जाएगा और लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं के लिए मेडिकल कॉलेज के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वहीं प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इसी साल मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.

यूपी में शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट बनाने पर जोर

इस साल योगी सरकार का विशेष फोकस स्वास्थ्य क्षेत्र, कानून व्यवस्था, पर्यटन, शिक्षा और अधोसंरचना विकास पर रहेगा. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा मिले. सरकार नए साल में नवीनतम तकनीकों की मदद से राज्य की शिक्षा प्रणाली को स्मार्ट बनाने पर जोर देगी.

बच्चों को स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा

बच्चों को बुनियादी, जूनियर और माध्यमिक स्तर पर स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी, जबकि प्रत्येक स्कूल को दो टैबलेट दिए जाएंगे. इसके अलावा, नए साल से बच्चों की चेहरे की रीडिंग के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि 77 पाठ्यपुस्तकें क्यूआर कोड पर उपलब्ध होंगी, जबकि पाठ्यक्रम के पॉकेट चार्ट शिक्षकों को प्रदान किए जाएंगे.

राज्य स्तर पर होगी स्किल्ड इंडिया मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना

प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का सरल एप के माध्यम से दक्ष मूल्यांकन परीक्षण कराया जायेगा. इसके साथ ही राज्य स्तर पर स्किल्ड इंडिया मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी. वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए प्रश्नपत्र ले जाने वाले वाहन में जीपीएस लगा होगा और उसका रूट भी तय किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) ने राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के योगी सरकार के लक्ष्य के तहत 15,000 एकड़ से अधिक का लैंडबैंक तैयार किया है ताकि जीआईएस-23 में आने वाली वैश्विक कंपनियां प्रभावित न हों. राज्य में अपने संयंत्रों और परियोजनाओं को स्थापित करने में किसी भी समस्या का सामना करते हैं.

इसके साथ ही यूपीएसआईडीए ने लैंडबैंक से कनेक्टिविटी बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्राधिकरण ने कताई मिलों की बंद इकाइयों, स्कूटर इंडिया लखनऊ की 150 एकड़, गाजियाबाद की 500 एकड़, हरदोई की 250 एकड़ और अन्य ग्राम समितियों की जमीनों को भी अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दूसरी ओर यूपीएसआईडीए औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए युद्ध स्तर पर शयनगृह और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कर रहा है.

सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की भी योजना बनाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी माह से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाने और गांवों के विकास को गति देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version