UP MLC Election 2023: एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि कर रहे अपने मत का प्रयोग

गोरखपुर– फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8:00 बजे सी मतदान शुरू हो गया. गोरखपुर सहित 17 जिलों के 321 बूथों पर 250856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल लगाई गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 30, 2023 7:51 PM

एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि कर रहे अपने मत का प्रयोग

UP MLC Election 2023: गोरखपुर –फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8:00 बजे सी मतदान शुरू हो गया. गोरखपुर सहित 17 जिलों के 321 बूथों पर 250856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल लगाई गई है शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. गोरखपुर जिले में कुल 56 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 40000 मतदाता प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.

4:00 बजे के बाद मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टी मत बेटियों को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में उसे जमा करेंगे जिसके बाद 2 जनवरी को इसकी गिनती होगी. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं गोरखपुर जनपद में 10 सीईओ 57 सब इंस्पेक्टर 54 हेड कांस्टेबल 253 कांस्टेबल 33 महिला कांस्टेबल तथा 86 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पीएसी के जवान भी तैनात किए गए है.

Next Article

Exit mobile version