महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का हो गया फैसला, बलवीर गिरि के नाम पर संत हुए सहमत, 5 अक्टूबर को होगा ऐलान

Balbeer Giri: दिवंगत महंत की वसीयत और सुसाइड नोट के आधार पर बलवीर गिरि को ही उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. अखाड़े के संतों के पास महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के खिलाफ कोई और प्रमाण या चुनौती नहीं मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2021 2:51 PM

बलबीर गिरि ही होंगे अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के उच्चराधिकारी. निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने इस पर मन बना लिया है. कहा जा रहा है कि दिवंगत महंत की वसीयत और सुसाइड नोट के आधार पर बलवीर गिरि को ही उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. वहीं अखाड़े के संतों के पास महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के खिलाफ कोई और प्रमाण या चुनौती नहीं मिली है. ऐसे में सबों ने बलबीर गिरि को नया महंत बनाने का मन बना लिया.

षोडशी कार्यक्रम में हो सकती है औपचारिक घोषणा: बता दें, 5 अक्टूबर को दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी है. उनकी षोडशी बाघम्बरी मठ में ही होगी. इसी दिन पंच परमेश्वर बलबीर गिरि के नाम की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. बता दें, षोडशी कार्यक्रम में करीब 8 हजार लोग शामिल हो रहे हैं. उम्मीद है कि षोडशी में सीएम योगी भी शामिल होंगे.

महंत नरेंद्र गिरि की मिली थी 3 वसीयतें: ऐसा तय माना जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि के वसीयत के आधार पर बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी के लिए चुन लिया गया है. हालांकि, इससे पहले दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि की तीन वसीयतें मिली थी. पहली वसीयत में बाघंबरी गद्दी मठ के के लिए महंत महेंद्र गिरि ने अपने शिष्य बलबीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया. लेकिन 2011 में उन्होंने आनंद गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया. लेकिन आनंद गिरि से विवाद के बाद 2020 में उन्होंने अपनी दोनों वसीयतों को निरस्थ कर दिया. और तीसरी रजिस्टर्ड वसीयत बलवीर गिरि के नाम से बनवाई.

Also Read: कहां निवेश करते हैं आप अपनी गाढ़ी कमाई, इन तीन बैंकों में मिल रहा है बंपर ब्याज, पढ़ लें ये जरूरी खबर

गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. उस नोट में भी उन्होंने बलबीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने की बात कही थी. ऐसे में अब पंच परमेश्वर ने भी बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी बनाने का मन बना लिया है.

Also Read: दुर्गा पूजा से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी की 1.23 लाख महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 200 रुपये

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version