25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: हाईकोर्ट ने ग्राम सेवक को संविदा पर नियुक्ति देने से किया इनकार, बताया ये कारण

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने ग्राम रोजगार सेवक को नियुक्ति पत्र जारी करने के एकल पीठ के आदेश से सहमत होते हुए मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है.

Prayagraj News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad high court) ने ग्राम रोजगार सेवक को नियुक्ति पत्र जारी करने से इनकार कर दिया. मामले में कोर्ट ने एकल पीठ के आदेश पर सहमत जताते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी, न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि, संविदा पर नियुक्त करने के लिए याचिका नहीं की जा सकती. कोर्ट ने याची शैजाद ख़ान की अपील खारिज करते हुए एकल खंडपीठ ने आदेश को सही माना है.

ग्राम सेवक को संविदा पर नियुक्ति देने से किया इनकार

कोर्ट ने कहा कि, अपीलार्थी ऐसा कोई कानून नहीं दिखा सका, जिसके तहत उसे नियुक्ति पाने का अधिकार मिला हो. गौरतलब है कि याची ने अलीगढ़ जिले के विकासखंड खैर की ग्राम पंचायत राजपुर को ग्राम रोजगार सेवक नियुक्त करने का निर्देश जारी करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिसे सुनवाई करते हुए एकल पीठ ने खारिज कर दिया था.

ग्राम पंचायत को नहीं बनाया पक्षकार

याची ने एकल खंडपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए डबल बेंच कोर्ट के समक्ष अपील की थी. जिस पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी एवं न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की कोर्ट ने सुनवाई की. मामले में 23 नवंबर 2007 के शासनादेश के हवाले से कहा कि संविदा पर नियुक्ति का ग्राम पंचायत का निर्णय अंतिम होगा. याचिका में ग्राम पंचायत को ही पक्षकार नहीं बनाया गया है.

कोर्ट ने याचिकाकर्ता की नियुक्ति की मांग को खारिज करते हुए एकल पीठ के आदेश को सही माना और हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि याची को संविदा पर नियुक्ति नहीं दी जा सकती. वह क्षतिपूर्ति की मांग कर सकता है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें