बरेली में स्वतंत्रता दिवस से पहले बस स्टेशन, ट्रेन और प्रमुख स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा, संदिग्धों पर नजर

पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ चेकिंग कर रही है.इसके साथ ही संदिग्धों की तलाश की जा रही है. उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन, बरेली कैंट स्टेशन, सीबीगंज स्टेशन, रामगंगा स्टेशन, एनईआर के बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा आदि स्टेशनों पर चेकिंग अभियान रविवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया.

By Prabhat Khabar | August 14, 2022 6:05 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) से पहले अलर्ट हो गया है. रेलवे स्टेशन, ट्रेन, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ चेकिंग कर रही है.इसके साथ ही संदिग्धों की तलाश की जा रही है. उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन, बरेली कैंट स्टेशन, सीबीगंज स्टेशन, रामगंगा स्टेशन, एनईआर के बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा आदि स्टेशनों पर चेकिंग अभियान रविवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया.

स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग की गई.रेलवे ट्रैक,प्लेटफार्म और माल गोदाम पर भी निगाह रखी जा रही है स्टेशन पर गश्त बढ़ा दी गई है.जीआरपी और आरपीएफ के जवान स्टेशन आने और जाने वाले यात्रियों को जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने दे रहे हैं. इसके साथ ही जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं हैं.

Also Read: बरेली में ईंट से युवक का सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने दो साथियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
संदिग्ध आतंकी पकड़ने के बाद बढ़ी

रविवार को कानपुर से एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ाई है. बरेली के मॉल और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चल रहा है. यह अभियान रात में भी चलाने की तैयारी है. बरेली जंक्शन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के बाहर हर दिन वाहनों का जमावड़ा रहता है. यहां बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं. स्टेशन के बाहर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगा है. मगर फिर भी मनमाने ढंग से इस क्षेत्र को पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है. इनमें से अधिकतर वाहन रेलवे कर्मचारियों के ही होते हैं. मगर अब जीआरपी ने जो जोन पार्किंग में खड़े वाहन के चालान करने की तैयारी की है.

Also Read: बरेली में सपा सदस्यता अभियान के बहाने हर जाति में बनाएगी पैठ, पूर्व मंत्री महबूब अली ने कही बड़ी बात…

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version