Agnipath: अग्निपथ को लेकर युवाओं के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, बीजेपी को स्वतंत्रता आंदोलन की दिलाई याद

Agnipath scheme: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सोचती है कि लोग फ़ौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज़्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो.

By Prabhat Khabar | June 17, 2022 7:40 PM

Lucknow News: सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रम में यूपी के 14 जिले हिंसक प्रदर्शन की चपेट में आ चुके हैं. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार डैमेज कंट्रोल में लगे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव युवाओं के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सरकार देश के जवान और किसान को बुरे हालातों में ले आई है.

युवाओं के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा सोचती है कि लोग फ़ौज में नौकरी करने जाते हैं, दरअसल युवा देश-प्रेम के जज़्बे से सेना में जाते हैं, लेकिन ये वो क्या जानें जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन तक में हिस्सा ही न लिया हो. भाजपा सरकार देश को ‘जय जवान जय किसान’ से ‘रुष्ट जवान रुष्ट किसान’ के बुरे हालातों में ले आई है.

बलिया में प्रदर्शनकारियों ने खड़ी ट्रेन में लगाई आग

दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ सबसे अधिक विरोध-प्रदर्शन बलिया जिले में दर्ज किया गया है. जिले में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर आगजनी और तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया. ऐसे में रोडवेज बसों की सेवा बंद कर दी गई है.

वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा

बलिया के बाद वाराणसी में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन देखा गया है. यहां भी भारी संख्या में छात्र कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंच गए. वाराणसी में भी अलग-अलग स्थानों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर है. हालांकि, भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. शहर में बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर पुलिस की अतिरिक्त टीम लगाई गई है.

जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद्द

इधर, अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के विरोध- प्रदर्शन के चलके रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक के लिए रद्द कर दी गई हैं, छुट्टी पर गए जवानों को तत्काल ड्यूटी पर लौटने को कहा गया है. एडीजी रेलवे पीयूष आनन्द ने इस संबंध में ऑर्डर जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version