एक्‍टर अनुपम खेर ने रॉकस्‍टार गुरु रंधावा के साथ कैलाश मंदिर के किए दर्शन, महंत से जाना मंदिर का इतिहास

गायक गुरु रंधावा की पहली फिल्म "कुछ खट्टा हो जाए" और अनुपम खेर की 532वीं फिल्म की शूटिंग आगरा में चल रही है. यह शूटिंग करीब 1 महीने तक चलेगी और इसके कई सारे सीन आगरा के अनेकों स्थानों पर फिल्माए जा रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर ने आगरा के एक व्यक्ति से जिले का इतिहास जानने की भी इच्छा जताई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2022 8:35 PM

Agra News: बॉलीवुड की मशहूर कलाकार अनुपम खेर ने बुधवार को जिले के प्राचीन शिव मंदिर कैलाश मंदिर में दर्शन किए. और उसके बाद उन्होंने मंदिर के महंत से मंदिर के इतिहास के बारे में भी काफी गहनता से जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ मशहूर रॉकस्टार गुरु रंधावा भी रहे.

शूटिंग करीब 1 महीने तक चलेगी

गायक गुरु रंधावा की पहली फिल्म “कुछ खट्टा हो जाए” और अनुपम खेर की 532 भी फिल्म की शूटिंग आगरा में चल रही है. यह शूटिंग करीब 1 महीने तक चलेगी और इसके कई सारे सीन आगरा के अनेकों स्थानों पर फिल्माए जा रहे हैं. ऐसे में अनुपम खेर ने आगरा के एक व्यक्ति से जिले का इतिहास जानने की भी इच्छा जताई थी. और पुराने स्थलों पर घुमाने का आग्रह भी किया था. बुधवार सुबह फिल्म कलाकार अनुपम खेर और मशहूर रॉकस्टार गुरु रंधावा अपनी टीम के साथ सिकंदरा क्षेत्र में स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर पर पहुंचे.

यहां पर उनकी फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जाने थे. शूटिंग पूरी होने के बाद अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए और मंदिर के महंत गौरव गिरी शिव प्रसाद भी लिया. अनुपम खेर ने इस दौरान मंदिर में अपने मोबाइल से कई वीडियो भी बनाए. अनुपम खेर ने मंदिर के वीडियो बनाने के बाद महंत गौरव गिरी से मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली. ऐसे में महंत गौरव गिरी ने उन्हें मंदिर से जुड़ा हुआ पूरा इतिहास विस्तृत रूप से बताया जिसे सुनकर अनुपम खेर काफी चकित हो गए.

Also Read: Agra News: अभ‍िनेता अनुपम खेर ने आगरा के गुरुद्वारा में मत्था टेका, मिष्ठान भंडार पर फिल्माए गए दृश्य

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत