Rajasthan: कौन हैं राजकुमारी दीया और प्रेमचंद बैरवा, जिन्हें बनाया गया राजस्थान का डिप्टी सीएम

2019 लोकसभा चुनाव में दीया कुमारी राजसमन्द से सांसद बनीं, लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने उन्हें विद्यानगर सीट से मैदान पर उतारा था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से हराया.

By ArbindKumar Mishra | December 12, 2023 5:39 PM

जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. विधायक प्रेमचंद बैरवा और राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है.

कौन हैं राजकुमारी दीया कुमारी

राजकुमारी दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971, जयपुर में हुआ. वह जयपुर के महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में दीया कुमारी राजसमन्द से सांसद बनीं, लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें विद्यानगर सीट से मैदान पर उतारा था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71368 वोटों के अंतर से हराया.

Also Read: Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नये मुख्यमंत्री, दीया सिंह और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

दीया कुमारी ने 2013 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की

दीया कुमार 2013 में बीजेपी ज्वाइन की. उसी साल उन्हें बीजेपी ने सवाई माधोपुर से मैदान पर उतारा. पहली पारी में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की और विधायक बनीं. 2019 में उन्हें बीजेपी ने राजमंद सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा, वहां भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज की और पहली बार लोकसभा पहुंचीं.

राजनीति के अलावा खुद का एनजीओ चलाती हैं दीया कुमारी

दीया कुमारी ने नई दिल्ली की मॉडर्न स्कूल, मुंबई की जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और जयपुर की महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स का भी कोर्स किया है. राजनीति के साथ-साथ दीया कुमारी खुद का एनजीओ भी चलाती हैं. इसके साथ ही वो स्कूल और होटल के व्यवसाय से भी जुड़‍ी हैं.

बीजेपी का दलित चेहरा हैं प्रेमचंद बैरवा

राजस्थान के नये डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बीजेपी का दलित चेहरा हैं. पार्टी ने उन्हें दूदू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान पर उतारा था. जिसमें उन्होंने बाबूलाल नागर को 35743 वोटों के अंतर से हराया. बैरवा को कुल 116561 वोट मिले.

पीएचडी की डिग्री ले चुके हैं बैरवा

प्रेमचंद बैरवा की पहचान राज्य के सबसे बढ़े-लिखे नेता के रूप में होती है. उन्होंने पीएचडी की डिग्री ली है. 2013 में बैरवा इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार हजारी लाल नागर को 33 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराकर विधायक बने थे. लेकिन 2018 में चुनाव हार गए. लेकिन इस बार फिर से उन्होंने वापसी की है.

Next Article

Exit mobile version