Aniruddhacharya Maharaj : प्रवचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज, महिला ने कहा- जेल भेजा जाना चाहिए
Aniruddhacharya Maharaj : आध्यात्मिक प्रवचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
Aniruddhacharya Maharaj : बीएनएसएस की धारा 173(4) के तहत आध्यात्मिक प्रवचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दायर शिकायत को मथुरा सीजेएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. यह शिकायत आगरा की अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने दर्ज कराई थी. कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अगली सुनवाई 1 जनवरी तय की है. उस दिन वादी का बयान दर्ज किया जाएगा.
Mathura, Uttar Pradesh | A complaint filed under Section 173 (4) of the BNSS against Spiritual orator Aniruddhacharya for allegedly making indecent remarks about women has been accepted by the Mathura CJM Court.
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Meera Rathore, the District President of the All India Hindu…
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए याचिकाकर्ता मीरा राठौर ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य हमेशा माताओं-बहनों के बारे में गलत बातें करते हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले वृंदावन थाने में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए वे कोर्ट गईं और मामला दर्ज कराया. अब कोर्ट ने केस स्वीकार कर लिया है और अगली तारीख 1 जनवरी दी है. उन्होंने कहा कि अनिरुद्धाचार्य को जेल भेजा जाना चाहिए. मीरा राठौर ने यह भी कहा कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक वह जेल नहीं जाएंगे, तब तक वे अपनी चोटी नहीं खोलेंगी, और अब लगता है वह समय आ गया है.
#WATCH | Agra, UP: Petitioner Meera Rathore says, "Aniruddhacharya always talks ill of mothers and sisters. I filed a complaint against him at the Vrindavan police station, but there was no hearing. So I went to the court and filed a case. So today his case has been taken up in… https://t.co/xVogaTHv01 pic.twitter.com/8o5ieJIbU1
— ANI (@ANI) December 10, 2025
यह भी पढ़ें : Aniruddhacharya Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, यूट्यूब से होती है करोड़ों की कमाई
