Watch : उनकी खबरें होती हैं बेकार, राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर कंगना रनौत का तंज
Watch : कांग्रेस नेता राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर जाने वाले हैं. इस संबंध में जब बीजेपी सांसद कंगना रनौत से सवाल किया गया तो जानें उन्होंने क्या कहा.
Watch : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद कंगना रनौत से जब राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसका जबरदस्त जवाब दिया. रनौत ने कहा कि उनके दौरों पर मैं ध्यान नहीं देतीं और न ही उनसे जुड़ी खबरें पढ़ती हैं, क्योंकि उन्हें वह बेकार लगती हैं. कंगना ने कहा कि सभी जानते हैं कि उनकी पार्टी क्यों घटकर सिंगल डिजिट पर आ गई है. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि उनके पास न कोई दम है, न व्यक्तित्व की मजबूती, इसलिए वह इस पर कुछ कहना उचित नहीं समझतीं. देखें वीडियो.
VIDEO | Parliament winter session: BJP MP Kangana Ranaut on Rahul Gandhi’s Germany visit says, “I don’t keep track of their tours, nor do I read any news about them, because their news is always pointless. So, well, what can I say about their tours? It is very clear to everyone… pic.twitter.com/F1xftbO3Ex
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2025
15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के अनुसार, इस दौरान वह जर्मन सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे. यह दौरा IOC के बड़े आउटरीच अभियान का हिस्सा है. आईओसी जर्मनी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा भी होंगे.
यह भी पढ़ें : Parliament Winter Session: पिछले 10 साल में 1734 आम लोगों की हुई मौत, 598 सुरक्षा बल हुए शहीद, 16336 नक्सली गिरफ्तार
आईओसी ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य कांग्रेस की वैश्विक पहुंच के अलावा संपर्क को और मजबूत करना है.
