राजस्थान समाचार: अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार पर माथापच्ची शुरू, मंत्रियों के नाम पर जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा तेज

Rajasthan Cabinet Vistar Latest News: सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप में मंत्रियों के नामों को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. बता या जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप से करीब 5 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं गहलोत कैंप से दो और तीन-तीन बसपा और निर्दलीय विधायकों को मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 1:07 PM

Rajasthan News: राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर माथापच्ची तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि जून के अंत तक नए मंत्रियों का शपथग्रहण हो सकता है. वहीं कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच मंत्रिमंडल को लेकर सभी खेमों में हलचल है. मंत्री के नामों को लेकर लगातार हाईकमान से मंथन जारी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैंप में मंत्रियों के नामों को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट कैंप से करीब 5 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं गहलोत कैंप से दो और तीन-तीन बसपा और निर्दलीय विधायकों को मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.

पायलट कैंप से ये नाम आगे- राजनीतिक गलियारों की चर्चा के अनुसार सचिन पायलट कैंप से जिन पांच नामों की चर्चा सबसे अधिक है, उनमें हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और दीपेंद्र सिंह शेखावत है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट ने इन नामों को हाईकमान के पास भी भेज दिया है.

ये नाम भी रेस में- पायलट कैंप के अलावा जिन नामों की चर्चा है, उनमें बृजेन्द्र ओला, संयम लोढ़ा, महादेव सिंह खंडेला, मंजू मेघवाल, राजेंद्र गुढ़ा, जोगिंदर सिंह अवाना का नाम रेस में आगे है.

कुछ मंत्रियों को हटाया जाएगा- वहीं चर्चा है कि राजस्थान में कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों को हटाया जाएगा. इधर, चर्चा है कि एक कद्दावर मंत्री ने हाईकमान से पद छोड़ संगठन में काम करने की बात कही है. अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को हटाया जाएगा.

Also Read: Modi Cabinet Vistar में फंसा पेंच? नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने मांगी अनुपातिक भागीदारी, पढ़ें

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version